profilePicture

आधा दर्जन छात्र जख्मी

संवाददाता, बक्सर/ डुमरांवप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा फिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2013 10:34 PM

संवाददाता, बक्सर/ डुमरांव

डुमरांव थाना क्षेत्र के डीके कॉलेज के समीप मंगलवार की सुबह लापरवाही से टेंपो का परिचालन करते हुए चालक ने स्कूली छात्रों से भरी एक टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी. इससे टेंपो में सवार आधा दर्जन छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में दो छात्रों को गंभीर चोटें आयी हैं, जिनका इलाज स्थानीय क्लिनिक में चल रहा है. घटना के बाद टेंपोचालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने दुर्घटना के बाद टेंपो को जब्त कर लिया है. पुलिस के अनुसार, डुमरांव के उत्तरी इलाका सिहनपुरा, दुरासन और नया भोजपुर से स्कूली छात्र टेंपो में सवार होकर हर दिन डुमरांव पढ़ने के लिए जाते हैं. छात्रों के अभिभावकों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर अभिभावकों ने छात्रों को आने-जाने के लिए टेंपो रखा था. टेंपो सवार बच्चे गांव से डुमरांव की ओर आ रहे थे. इस दौरान चालक ने डीके कॉलेज के समीप बच्चों के वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर किसी का इंतजार कर रहा था. इस बीच स्टेशन से भोजपुर की ओर जा रहे टेंपोचालक ने लापरवाही से परिचालन करते हुए छात्रों से भरी टेंपो में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में आधा दर्जन छात्र जख्मी हो गये. घायलों में स्कूली छात्र प्रिंस वर्मा और अभिषेक ओझा को गंभीर चोटें आयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि टेंपो का परिचालन ऐसे लोग कर रहे हैं, जिनके पास कोई वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है. डुमरांव से भोजपुर के बीच नाबालिग भी टेंपो का परिचालन करते देखे जा सकते हैं. प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन मनमाने ढंग से वाहनों का परिचालन करनेवालों पर अंकुश नहीं लग रहा है. दुर्घटना को लेकर पुलिस ने डुमरांव थाने में मामला दर्ज किया है.

Next Article

Exit mobile version