हर खेत में पानी, हर हाथ में होगा काम : रामकृपाल

डुमरांव. चौगाई जब बोलता है, तो पटना की कुरसी डोलती है. इतनी तपती धूप में आपसभी खड़े हैं, तो अपने आप में आप सबों का समर्थन जरूर प्राप्त होता दिखाई दे रहा है़ चौगाई में भाजपा के मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि हमने 35 वर्षों तक हनुमान बनकर राजद की सेवा की, लेकिन वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 2:20 AM

डुमरांव. चौगाई जब बोलता है, तो पटना की कुरसी डोलती है. इतनी तपती धूप में आपसभी खड़े हैं, तो अपने आप में आप सबों का समर्थन जरूर प्राप्त होता दिखाई दे रहा है़ चौगाई में भाजपा के मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि हमने 35 वर्षों तक हनुमान बनकर राजद की सेवा की, लेकिन वे जब मेरा नहीं हुए, तो किसी का नहीं हो सकते.

Next Article

Exit mobile version