आस्था का केंद्र बना 350 वर्ष पुरानी चौक रोड स्थित काली मंदिर100 फुट से अधिक लंबी मंदिर का हुआ निर्माण, आकर्षण का बना केंद्र फोटो संख्या-03 स्थापित मूर्ति और आकर्षक मंदिर.डुमरांव़ राजगढ चौक स्थित काली मंदिर 350 वर्ष पुराना है़ कभी एक छोटे से गर्भगृह में स्थापित मां काली का मंदिर आज बड़ा आकार ले चुका है. क्षेत्र में चर्चित होने के साथ लोगों का आस्था व विश्वास इस मंदिर से बढ़ते जा रहा है. 100 फुट से ऊपर लंबी गुंबदवाली मंदिर की चर्चा पूरे अनुमंडल क्षेत्र में हो रही है़ डुमरांव नगर का हृदयस्थली राजगढ़ चौक और छठिया पोखरा, ठठेरी बाजार जानेवाले मार्ग के मुख्य तिनमुहानी पर मौजूद मंदिर आकर्षण का केंद्र बनते जा रहा है़ वहीं, रात्रि में मंदिर में लगी दुधिया लाइट और चौक में लगे हाइमास्क लाइट की रोशनी से और चार चांद लगा जा रहा है. मंदिर के पुजारी सिद्घेश्वर मिश्रा कहते हैं कि माता की स्थापना 350 साल पूर्व हुई है. कहते हैं कि मांगी मन्नत अवश्य पूरी होती हैं. इस मंदिर के निर्माण में पन्ना लाल जायसवाल की सराहनीय भूमिका रही है़ इससे पहले नगर पंचित काली आश्रम में भी इनका योगदान सराहनीय रहा है़
आस्था का केंद्र बना 350 वर्ष पुरानी चौक रोड स्थित काली मंदिर
आस्था का केंद्र बना 350 वर्ष पुरानी चौक रोड स्थित काली मंदिर100 फुट से अधिक लंबी मंदिर का हुआ निर्माण, आकर्षण का बना केंद्र फोटो संख्या-03 स्थापित मूर्ति और आकर्षक मंदिर.डुमरांव़ राजगढ चौक स्थित काली मंदिर 350 वर्ष पुराना है़ कभी एक छोटे से गर्भगृह में स्थापित मां काली का मंदिर आज बड़ा आकार ले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement