जनता मांग रही है जवाब कब होगा विकास

जनता मांग रही है जवाब कब होगा विकासराजपुर. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में उतरे प्रत्याशी चुनाव प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ विकास से वंचित क्षेत्र की जनता वोट बहिष्कार का नारा बुलंद करते हुए विकास की राह ढूंढते इन प्रत्याशियों से जवाब मांग रही है, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 6:31 PM

जनता मांग रही है जवाब कब होगा विकासराजपुर. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में उतरे प्रत्याशी चुनाव प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ विकास से वंचित क्षेत्र की जनता वोट बहिष्कार का नारा बुलंद करते हुए विकास की राह ढूंढते इन प्रत्याशियों से जवाब मांग रही है, लेकिन अभी तक किसी प्रत्याशी ने जनता का सीधा जवाब नहीं दिया है़ इसी विकास के मुद्दे को लेकर क्षेत्र के अकबरपुर की ग्रामीण जनता अपने गांव में पीसीसी कार्य, बिजली की व्यवस्था सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर वोट बहिष्कार करने का ऐलान किया है. जबकि राजपुर पंचायत के पुरैनी खुर्द के ग्रामीणों ने भी गांव में सड़क और बिजली को लेकर विकास के लिए वोट बहिष्कार का आह्वान करते हुए खुले आसमान में बैनर को लगा दिया है़ इसी तरह कई अन्य गांव हैं, जहां विकास से वंचित लोग वोट बहिष्कार का नारा बुलंद कर चुके हैं. विदित हो कि वोट बहिष्कार की आ रही लगातार खबरों से प्रशासन भी मौन हो गया है़ इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि लोग वोट बहिष्कार करने की बजाय अपने विकल्प के तौर पर नोटा बटन का प्रयोग करें, लेकिन इसके बावजूद लोग अपने मुद्दे को लेकर विकास के लिए नेताओं से जवाब मांग रहे हैं. वहीं, प्रचार अभियान के दौरान प्रत्याशीयों की गाड़ियां भी वोट बहिष्कार का बैनर देख कर एक बार अवश्य ठिठक जाते हैं और धीरे-धीरे गांव में प्रवेश कर जनता से रूबरू होने का प्रयास करते हैं, लेेकिन आम जन इन नेताओं से बात करने के बजाय मुंह मोड़ रही है़

Next Article

Exit mobile version