72 घंटे का दिया अल्टीमेटम

बक्सर. बक्सर लोकसभा क्षेत्र में 20 घंटे विद्युत आपूर्ति करने और शहर की तमाम स्ट्रीट लाइटों में सुधार सहित सात सूत्री मांगों को लेकर बिहार प्रदेश यूथ कांग्रेस के निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को विद्युत प्रमंडल कार्यालय के समक्ष धरना दिया. धरना स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता युवा कांग्रेस बक्सर लोकसभा के अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2013 10:23 PM

बक्सर. बक्सर लोकसभा क्षेत्र में 20 घंटे विद्युत आपूर्ति करने और शहर की तमाम स्ट्रीट लाइटों में सुधार सहित सात सूत्री मांगों को लेकर बिहार प्रदेश यूथ कांग्रेस के निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को विद्युत प्रमंडल कार्यालय के समक्ष धरना दिया. धरना स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता युवा कांग्रेस बक्सर लोकसभा के अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र ओझा ने की, जबकि संचालन महासचिव कमलेश पाल ने किया. धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र ओझा ने कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण बक्सर जिले में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी विद्युत योजना के तहत जिन गांवों में बिजली की सप्लाइ दी गयी है, वहां अब तक न तो मीटर लगा है और न ही उपभोक्ताओं को बिल दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग 72 घंटे में बिजली की स्थिति में सुधार लाये अन्यथा 28 अक्तूबर को जन आंदोलन के तहत विद्युत कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी. धरने के अंत में मांगों से संबंधित ज्ञापन कार्यपालक अभियंता को सौंपा गया. धरने में संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, प्रदेश महिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, ललन मिश्र, संजय दूबे, मुन्ना पांडेय, विमलेश पाठक, आशुतोष त्रिपाठी, अजय ओझा, शिवजी पासवान, अमरनाथ पाठक, पंकज चौबे, कृष्ण मुरारी, ओमप्रकाश पाठक, कमलेश चौरसिया आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version