बीडीओ और पूर्व प्रमुख के पति भिड़े, मामला दर्ज
चौगाईं (बक्सर).चौगाईं बीडीओ व पूर्व प्रमुख के पति के बीच हुई मारपीट को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ थाने में अलग-अलग मामला दर्ज किया है. बीडीओ शाहिद जमाल का कहना है कि डुमरांव एसडीओ प्रमोद कुमार के साथ वीरपुर और चौगाईं में दो जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की जांच कर अपने कार्यालय […]
चौगाईं (बक्सर).चौगाईं बीडीओ व पूर्व प्रमुख के पति के बीच हुई मारपीट को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ थाने में अलग-अलग मामला दर्ज किया है. बीडीओ शाहिद जमाल का कहना है कि डुमरांव एसडीओ प्रमोद कुमार के साथ वीरपुर और चौगाईं में दो जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की जांच कर अपने कार्यालय लौटे. एसडीओ के डुमरांव रवाना होते ही पूर्व प्रमुख गीता देवी के पति अशोक सिंह चैंबर में घुस आये और तू-तू, मैं-मैं करते हुए र्दुव्यवहार पर उतर आये. बीडीओ का कहना है कि इस दौरान पूर्व प्रमुख के पति ने उनके साथ मारपीट भी की. इधर, प्रमुख पति अशोक सिंह का कहना है कि जन समस्याओं को लेकर वे बीडीओ के पास गये थे, लेकिन बीडीओ उनसे सीधे मुंह बात नहीं कर र्दुव्यवहार पर उतर आये. इस कारण से बात काफी बिगड गयी.