बक्सर. कोरोना का मामला लगातार सामने आ रहा है. जिससे आमजनों में काफी दहशत है. सोमवार को 57 नये मामले जिले भर में मिले. बक्सर शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में पाये गये मरीज शामिल हैं. बक्सर के सोहनीपट्टी, कोइरपुरवा में मरीज मिले हैं. इसके अलावे डुमरांव, चौसा, इटाढ़ी, सिमरी, ब्रह्मपुर, नावानगर, चक्की में भी मरीज पाये गये हैं. मरीजों में सबसे अधिक पुरुष शामिल है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों में एक साल की बच्ची से लेकर 80 वर्ष के बुजुर्ग तक शामिल हैं.
जिले में अब तक कुल 2368 केस सामने आ चुके हैं. हालांकि इसमें से 1612 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 756 मरीज अभी भी इलाजरत हैं. जिला प्रशासन ने जिले भर में जांच का दायरा बढ़ाया है. जिले में अब तक 55 हजार 466 लोगों की जांच हो चुकी है. जिन घरों में कोरोना पॉजिटिव के मरीज पाये गये हैं. उनके घरों को बांस-बल्ले से घेर दिया गया है. हालांकि कई कंटेनमेंट जोन में लोग प्रतिबंध के बावजूद प्रवेश कर रहे हैं. कोरोना के चेन को तोड़ना अब प्रशासन के लिए आसान नहीं रहा. शहर और गांव में हर दिन कैंप लगाकर कोरोना की जांच की जा रही है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya