राजधानी व सवारी गाड़ी की चपेट में आने से 150 भेड़ों की हुई मौत
ब्रrापुर (बक्सर). दानापुर मुगलसराय रेलखंड के धरौली हॉल्ट से लगभग तीन पोल पूरब गुरुवार की रात करीब 12 बजे अप लाइन पर राजधानी एक्सप्रेस व सवारी गाड़ी की चपेट में आने से करीब 150 से अधिक भेड़ों की मौत हो गयी. इससे करीब आधे घंटे तक राजधानी एक्सप्रेस व सवारी गाड़ी का परिचालन बाधित रहा. […]
ब्रrापुर (बक्सर). दानापुर मुगलसराय रेलखंड के धरौली हॉल्ट से लगभग तीन पोल पूरब गुरुवार की रात करीब 12 बजे अप लाइन पर राजधानी एक्सप्रेस व सवारी गाड़ी की चपेट में आने से करीब 150 से अधिक भेड़ों की मौत हो गयी. इससे करीब आधे घंटे तक राजधानी एक्सप्रेस व सवारी गाड़ी का परिचालन बाधित रहा. वहीं, राजधानी एक्सप्रेस के इंजन को इंजन को डुमरांव रेलवे स्टेशन पर बदलना पड़ा. भेड़ों के कटने की खबर मिलते ही भेड़पालकों में मातम छा गया. इस घटना से भेड़ पालकों को करीब 30 लाख रुपये की क्षति हुई है.जानकारी के अनुसार, रहथुआ गांव के भेड पालक विक्रमा पाल एवं हंसराज पाल बुधवार की रात रेलवे लाइन से उत्तर ऊचे स्थान पर भेड़ों को ठहरा कर सो गया था, तभी करीब 12 बजे रात में तेज हवा बहना शुरू हो गया. इसके बाद सभी भेड़ आगे बढ़ने लगे और रेलवे लाइन पर जा पहुंचे, तभी अप पटरी पर राजधानी एक्सप्रेस गुजर रही थी. इसी दौरान करीब 100 से अधिक भेंड़े कट गये. इसी बीच अप पटरी पर 517 पैसेंजर ट्रेन बक्सर की तरफ जा रही थी, जिसकी चपेट में आने से शेष भेड़ों में से एक दर्जन से अधिक भेड़ें चपेट में आ कर कट गयी. इसी बीच सवारी गाडी के ड्राइवर ने भेड़ों को कटते देख ट्रेन को कुछ देर के लिए रोक दिया और कई बार तेज हॉर्न दिया, तब जाकर दोनों भेड़पालकों की नींद खुली और भेड़ कटने की जानकारी हुई. वहीं 517 सवारी गाड़ी के ड्राइवर के सूझबूझ के कारण दो दर्जन से अधिक भेड़ों की जान बच गयी. कांट पंचायत के सरपंच गोपाल पाल ने रेल प्रशासन से दोनों भेड़पालकों को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है. वहीं कांग्रेस नेता अवधेश कुमार सिंह ने सरकार से इन गरीबों को आर्थिक सहायता की मांग की है.