तीन दिनों तक सवारी गाड़ियां रद्द

बक्सर/ पटना : पटना से चौसा के बीच रेलवे लाइन की मरम्मत से जुड़े कार्यों के कारण तीन दिनों तक मेगा ब्लाॅक लेने का निर्णय लिया गया है. मेगा ब्लॉक के कारण 29 अक्तूबर से 31 अक्तूबर कुल तीन दिनों तक कुछ सवारी गाड़ियां कैंसिल रहेंगी, जबकि कुछ अन्य गाड़ियों को डायवर्ट रूटों से निकाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 4:43 AM

बक्सर/ पटना : पटना से चौसा के बीच रेलवे लाइन की मरम्मत से जुड़े कार्यों के कारण तीन दिनों तक मेगा ब्लाॅक लेने का निर्णय लिया गया है. मेगा ब्लॉक के कारण 29 अक्तूबर से 31 अक्तूबर कुल तीन दिनों तक कुछ सवारी गाड़ियां कैंसिल रहेंगी, जबकि कुछ अन्य गाड़ियों को डायवर्ट रूटों से निकाला जायेगा. एक साथ कई ट्रेनों का संचालन बाधित होने के कारण रेलयात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी.

मेगा ब्लॉक के कारण ये ट्रेनें होंगी प्रभावित : पटना से मुगलसराय को जानेवाली ट्रेन नंबर 63233-63226 को 29 अक्तूबर को रद्द कर दिया गया है. ये ट्रेनें अप व डाउन दोनों तरफ से रद्द कर दी गयी हैं. इस ट्रेन से रोजाना सैकड़ों यात्रियों का पटना आना-जाना होता है. इनके अलावा 63227-28 पटना मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन को शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया है.
ये ट्रेन मुगलसराय नहीं जायेगी. सिर्फ बक्सर तक ही रह जायेगी. इसके अलावा आनंद विहार कोलकाता एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, झांसी कोलकाता एक्सप्रेस, इस्लामपुर दिल्ली मगध एक्सप्रेस, गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, वाराणसी सियालदह एक्सप्रेस और दिल्ली डिब्रूगढ़ आदि दर्जनों ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. रेलवे अधिकारियों की मानें तो सुबह आठ से चार बजे तक मेगा ब्लाॅक पर काम किया जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
यात्रियों की सुविधा और मरम्मत कार्य के चलते मेगा ब्लाॅक लिया जा रहा है. यही वजह है कि ट्रेन को कैंसिल व शाॅर्ट टर्मिनेट करना पड़ रहा है. लेकिन, रेलवे ने विज्ञपन के माध्यम से यात्रियों को सूचना दे दी है. इससे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो.
रंजीत कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी

Next Article

Exit mobile version