दो ट्रैक्टर लकड़ी जब्त
नावानगर (बक्सर). स्थानीय थाना के डुमरांव नहर लाइन मार्ग पर बैजनाथपुर के पास शनिवार को केसठ सीओ दीपक श्रीवास्तव ने लकड़ी लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त कर थाने के हवाले कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैजनाथपुर गांव के दो लोगों के बीच कटे पेड़ को लेकर अपना-अपना दावा ठोका जा रहा है. इसी बीच […]
नावानगर (बक्सर). स्थानीय थाना के डुमरांव नहर लाइन मार्ग पर बैजनाथपुर के पास शनिवार को केसठ सीओ दीपक श्रीवास्तव ने लकड़ी लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त कर थाने के हवाले कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैजनाथपुर गांव के दो लोगों के बीच कटे पेड़ को लेकर अपना-अपना दावा ठोका जा रहा है. इसी बीच एक पक्ष द्वारा बेच दी गयी थी. व्यापारी लकड़ी दो ट्रैक्टरों पर लाद कर कोरानसराय के तरफ ले जाया जा रहा था कि सीओ ने ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया है. इसकी पुष्टि करते हुए सीओ ने कहा कि वाहन को थाने के हवाले कर दिया गया है और कागजात की जांच की जा रही है.