इंतजार खत्म, वोटिंग आज

बक्सर : लंबे समय से हो रही इंतजार की घड़ी आज समाप्त हो गयी और बक्सर जिले के चार विधानसभा सीटों पर आज सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक 11 लाख 88 हजार 636 मतदाता जिले के चारों विधानसभा सीटों बक्सर, डुमरांव, राजपुर व ब्रह्मपुर से चुनाव लड़ रहे कुल 73 प्रत्याशियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:01 AM

बक्सर : लंबे समय से हो रही इंतजार की घड़ी आज समाप्त हो गयी और बक्सर जिले के चार विधानसभा सीटों पर आज सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक 11 लाख 88 हजार 636 मतदाता जिले के चारों विधानसभा सीटों बक्सर, डुमरांव, राजपुर व ब्रह्मपुर से चुनाव लड़ रहे कुल 73 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम की बटन दबा कर करेंगे.

मतदाताओं को भयभीत हुए बिना वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों व जिले में अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात कर दिया है. शांति व अपराधियों को चेताने के लिए मतदान की पूर्व संध्या मंगलवार को जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च किया. मार्च का नेतृत्व नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल ने किया. मतदान के लिए जिले में कुल 1156 बूथ बनाये गये हैं. जिले में पुरुष मतदाताओं की संख्या छह लाख 35 हजार 161 है.
वहीं, पांच लाख 53 हजार 457 महिला मतदाता और 18 थर्ड जेनडर के मतदाता हैं. चुनाव के लिए जिले में कुल 80 कंपनियां अर्धसैनिक बलों की मांगी गयीं थीं, जिसमें 52 कंपनियां शांतिपूर्ण चुनाव को कराने के लिए पहुंच चुकी हैं. साथ ही सेक्टर और पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेटों के लिए जिला पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है.
पहले से बनाये गये 12 चेक पोस्टों के अतिरिक्त 10 नये चेक पोस्ट बनाये गये हैं, ताकि चुनाव के वक्त सड़कों पर गाड़ियां न चलें और गाड़ियों की सघन चेकिंग हो सके. ये सभी चेक पोस्ट चुनाव खत्म होने तक काम करेंगे.जिले से सटे उत्तरप्रदेश के गाजीपुर, बलिया जिलों समेत रोहतास और कैमूर से बक्सर पहुंचनेवाली सड़कों को सील कर दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को पांच लेयराें में बांटा गया है, ताकि एक लेयर में चूक हो,तो दूसरे लेयर के लोग मामले को नियंत्रित कर लेंगे.
बाजार समिति में दिन भर बनी रही गहमागहमी : बाजार समिति में गाड़ियों के पैसे लेने, इवीएम लेने और पीठासीन पदाधिकारियों द्वारा ग्रुपों के साथ मतदान सामग्री लेने के लिए दिन भर गहमागहमी बनी रही. लोग रिंग बसों से दिन भर मतदान केंद्रों के लिए रवाना होते रहे. बाजार समिति में नाश्ता-पानी की दुकानों में भी लोगों की भीड़ जुटी रही. बाजार समिति में मंगलवार को सुबह से ही गहमागहमी शुरू हो गयी थी. चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे, जो उस विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाये गये रिर्टनिंग ऑफिसर की देखरेख में काम कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version