रोशनी से जगमग होगा आरा स्टेशन
आरा : रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा देने और स्टेशनों पर बेहतर सेवा मुहैया कराने को लेकर परिवर्तन किया जा रहा है. इसके तहत दानापुर रेल मंडल के आरा स्टेशन का भी नजारा आनेवाले दिनों में बदल जायेगा. इसे लेकर सभी कवायद पूरी कर ली गयी है. हरी झंडी मिलते ही परिसर में […]
आरा : रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा देने और स्टेशनों पर बेहतर सेवा मुहैया कराने को लेकर परिवर्तन किया जा रहा है. इसके तहत दानापुर रेल मंडल के आरा स्टेशन का भी नजारा आनेवाले दिनों में बदल जायेगा. इसे लेकर सभी कवायद पूरी कर ली गयी है. हरी झंडी मिलते ही परिसर में कार्य शुरू करा दिया जायेगा.
दानापुर मंडल में राजस्व के मामले में आरा तीसरे स्थान पर है. रेलवे द्वारा आरा स्टेशन को ग्रेड ए स्टेशन में शामिल कर दिया गया है.
ग्रेड ए स्टेशन पर मिलेंगी ये सुविधाएं : ग्रेड ए स्टेशन का दर्जा मिलने के साथ ही यात्रियों की सुविधा बढ़ जायेगी, जहां टिकट के मुताबिक वातानुकूलित वेटिंग रूम बनाया जायेगा. जहां यात्री ट्रेन आने तक बैठ कर प्रतीक्षा करेंगे. वहीं साफ- सफाई भी आधुनिक मशीनों से करायी जायेगी. जिसमें स्वचालित सीढ़ी, यात्रियों को अपटूडेट सूचना, डीस्पले बोर्ड, कोच बोर्ड, साफ – सफाई की सुदृढ़ व्यवस्था, शुद्ध व ठंडा पानी के लिए आटोमेटिक मशीन सहित अन्य सुविधा शामिल है.
राजस्व के मामले में तीसरे स्थान पर है आरा स्टेशन : दानापुर मंडल में आरा स्टेशन राजस्व के मामले में तीसरे स्थान पर है. आरा स्टेशन से रोजाना लगभग 15 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होता है. राजस्व के मामले में पटना, राजेंद्र नगर के बाद आरा स्टेशन का नाम है.
क्या कहते हैं स्टेशन प्रबंधक
प्रभारी स्टेशन प्रबंधक एस के जैन ने बताया कि स्टेशन प्रशासन यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए कटिबद्ध है. साफ-सफाई की व्यवस्था और बेहतर की जायेगी. उन्होंने कहा कि स्वचालित सीढ़ी सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं जल्द रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध होगा. विभाग द्वारा इस दिशा में कवायद जारी है.
स्टेशन पर लगेगा अंडर ग्राउंड लिफ्ट
स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 2 पर शारीरिक रूप से विकलांग लोगों को जाने के लिए अंडर ग्रांउड लिफ्ट लगाने की कवायद विभाग द्वारा शुरू कर दी गयी है. इस संबंध में डीआरएम ने स्थानीय स्टेशन प्रशासन को इसकी सूचना भेज दी है. दानापुर मंडल के आरा स्टेशन को रेलवे द्वारा बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से जल्द ही अंडर ग्राउंड लिफ्ट लगाने की योजना है.