13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठिया पोखर में कचरा

डुमरांव़ : ऐतिहासिक छठिया पोखरा, प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित और ट्रेनिंग स्कूल के समीप पोखरा की सफाई नगर पर्षद के द्वारा नहीं कराये जाने से छठ महापर्व को लेकर व्रती काफी चिंतित हैं. विदित हो कि वर्षों से छठिया पोखरा, प्रखंड मुख्यालय, ट्रेनिंग स्कूल के पीछे पोखरा की सफाई नहीं होने से तालाब की स्थिति […]

डुमरांव़ : ऐतिहासिक छठिया पोखरा, प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित और ट्रेनिंग स्कूल के समीप पोखरा की सफाई नगर पर्षद के द्वारा नहीं कराये जाने से छठ महापर्व को लेकर व्रती काफी चिंतित हैं. विदित हो कि वर्षों से छठिया पोखरा, प्रखंड मुख्यालय, ट्रेनिंग स्कूल के पीछे पोखरा की सफाई नहीं होने से तालाब की स्थिति बदतर है़

पानी काे नहीं बदलने से व्रतियों में रोष है. जबकि नया तालाब के पास भी गदंगी का अंबार लगा हुआ, जिससे वहां भी परेशानी है. छठ पर्व नजदीक है, लेकिन घाटों व तालाब की सफाई के लिए नप के पास कोई प्लान नहीं दिखता़ अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय के समीप ट्रेनिंग तालाब का नजारा भी इन तालाबों से कम नहीं है़ छठ पर्व पर तलाबों की साफ-सफाई समिति सहित मुहल्लावासियों के सहयोग से होती है. छठिया पोखर का पानी दस वर्षों ने नहीं बदला गया है. बता दें कि इन तालाबों पर दूर-दूर से व्रती छठ पर्व के लिए आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें