बगेन में जलजमाव से ग्रामीण परेशान

नाली और गली के अभाव में बनी रहती है नारकीय स्थिति बगेल गोला (ब्रह्मपुर). प्रखंड के बगेन पंचायत के बरूहां गांव स्थित22 घर के टोला के लोग गली एवं नाली की समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों की बात कोई नहीं सुनता है. यह गांव विकास के मामले में बहुत पिछड़ा हुआ है. नाली एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2013 10:17 PM
नाली और गली के अभाव में बनी रहती है नारकीय स्थिति
बगेल गोला (ब्रह्मपुर). प्रखंड के बगेन पंचायत के बरूहां गांव स्थित22 घर के टोला के लोग गली एवं नाली की समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों की बात कोई नहीं सुनता है. यह गांव विकास के मामले में बहुत पिछड़ा हुआ है. नाली एवं गली की समस्या के कारण इस टोले के लोगों की दिनचर्या बाधित हो रही है. वहीं गांव का विकास भी बाधित हो गया है. बरसात के दिनों में इस टोले की स्थिति नारकीय हो जाती है. वर्तमान में घर का गंदा पानी, गली में गिरने से सालों कीचड़ लगने की समस्या बनी रहती है.
क्या कहते हैं लोग
कृष्ण सिंह यादव कहते हैं कि गली का निर्माण नहीं होने के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है. पंचायत भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए है.
लाल बहादुर बैठा कहते हैं कि सरकारी योजनाओं का लाभ इस टोले के लोगों को नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण आज भी यहां के लोग बदहाली में जीवन गुजार रहे हैं. कीचड़ से सनी गली से स्थानीय लोग आवागमन करने को मजबूर हैं. पंचायत स्तर पर कई योजनाएं चला रही है. परंतु निर्माण कार्य से अब भी यह टोला वंचित है.

Next Article

Exit mobile version