डीएवी स्कूल ने जीता वॉलीबॉल का खिताब

डीएवी स्कूल ने जीता वॉलीबॉल का खिताब शतरंज में फाइनल तक पहुंचे छात्र-छात्राएं बक्सर. डीएवी स्कूल के सीनियर छात्रों ने पटना जोन में वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में परचम लहरा लिया है. भागलपुर में आयोजित क्षेत्रीय प्रतियोगिता में डीएवी पटना जोन के 42 स्कूलों ने हिस्सा लिया, जिसमें कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं. इन प्रतियोगिताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 8:00 PM

डीएवी स्कूल ने जीता वॉलीबॉल का खिताब शतरंज में फाइनल तक पहुंचे छात्र-छात्राएं बक्सर. डीएवी स्कूल के सीनियर छात्रों ने पटना जोन में वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में परचम लहरा लिया है. भागलपुर में आयोजित क्षेत्रीय प्रतियोगिता में डीएवी पटना जोन के 42 स्कूलों ने हिस्सा लिया, जिसमें कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं. इन प्रतियोगिताओं में बक्सर डीएवी के छात्रों ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया. इसके अतिरिक्त शतरंज प्रतियोगिता में भी बक्सर के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी. वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सोनू यादव, रमेश यादव ने बढ़ चढ़ कर स्कोर्किंग की. जबकि शतरंज प्रतियोगिता में इस स्कूल के बालक और बालिका दोनों वर्गों में टीम फाइनल तक पहुंचने में सफल रही.स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि स्कूल की यह बड़ी सफलता है और इसके लिए प्रतियोगी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं.3.कैंपस पेज के लिएदशहरा व चुनाव के कारण नहीं हो सकी टर्मिनल परीक्षा नौवीं की परीक्षा जारी, इसके समाप्त होने पर होगी 10वीं की परीक्षा बक्सर. एमपी हाइस्कूल में दशहरा एवं चुनाव की छुट्टियों के बाद पढ़ाई नियमित शुरू हो गयी है. कक्षा नौ एवं दस की टर्मिनल परीक्षा इन छुट्टियों के कारण बाधित हो गयी थी, जिसे अब लिया जा रहा है. यह जानकारी देते हुए स्कूल की प्राचार्य विनीता पाल ने बताया कि अभी नौवीं की टर्मिनल परीक्षा शुरू हो गयी है.इस परीक्षा के समाप्त होने के बाद 10वीं की टर्मिनल परीक्षा ली जायेगी. उन्होंने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर स्कूल की छुट्टी के बाद छठ की छुट्टी होगी और उसके बाद ही स्कूल में छात्रों की उपस्थिति सामान्य हो पायेगी.

Next Article

Exit mobile version