एसपी गये दो सप्ताह की छुट्टी पर
बक्सर : बक्सर के पुलिस कप्तान उपेंद्र कुमार शर्मा दो सप्ताह के अवकाश पर गये हैं. उनकी जगह बीएमपी-पांच के कमांडेंट राजेश कुमार ने बुधवार को प्रभार ले लिया है. यह जानकारी डीआइजी एम. रहमान ने बुधवार को दी. डीआइजी ने बताया कि एसपी उपेंद्र शर्मा डीजीपी को छुट्टी के लिए अरजी दिये थे. उन्होंने […]
बक्सर : बक्सर के पुलिस कप्तान उपेंद्र कुमार शर्मा दो सप्ताह के अवकाश पर गये हैं. उनकी जगह बीएमपी-पांच के कमांडेंट राजेश कुमार ने बुधवार को प्रभार ले लिया है. यह जानकारी डीआइजी एम. रहमान ने बुधवार को दी. डीआइजी ने बताया कि एसपी उपेंद्र शर्मा डीजीपी को छुट्टी के लिए अरजी दिये थे.
उन्होंने बताया कि एसपी श्री शर्मा की मां की तबीयत खराब है और आइसीयू में भरती हैं. इधर, प्रभार लेते ही नये पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने थानाध्यक्षों और डीएसपी से जिले के चुनावी माहौल की समीक्षा की.