दो मिलरों पर प्राथमिकी दर्ज

बक्सर : इटाढ़ी थाना में चावल नहीं देने के आरोप में दो मिलरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि इंदौर के जयशंकर मिनी राइस मिल के मालिक जयशंकर सिंह पर एक लाख 70 हजार 800 रुपये का चावल नहीं देने के आरोप में मुकदमा दायर किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 4:03 AM

बक्सर : इटाढ़ी थाना में चावल नहीं देने के आरोप में दो मिलरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि इंदौर के जयशंकर मिनी राइस मिल के मालिक जयशंकर सिंह पर एक लाख 70 हजार 800 रुपये का चावल नहीं देने के आरोप में मुकदमा दायर किया गया है.

वहीं, इंदौर के ही गणपति राइस मिल के प्रमोद कुमार सिंह के खिलाफ मामला दायर किया गया है. इन पर तीन लाख 26 हजार 976 रुपये का चावल नहीं दिये जाने का आरोप प्रशासन ने लगाया है, जिसको लेकर बुधवार को दोनों मिलरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version