तीन लेयरों में हो रही वज्रगृह की सुरक्षा

बक्सर : मतगणना आठ नवंबर सुबह आठ बजे से होनी है. इसके लिए लगातार अधिकारियों की चौकसी और मतगणना की तैयारी में काम करनेवाले मजदूर लगे हुए हैं. दिन-रात काम चल रहा है. तीन लेयरों में मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.पहले लेयर में केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों को लगाया गया है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 6:01 AM

बक्सर : मतगणना आठ नवंबर सुबह आठ बजे से होनी है. इसके लिए लगातार अधिकारियों की चौकसी और मतगणना की तैयारी में काम करनेवाले मजदूर लगे हुए हैं. दिन-रात काम चल रहा है. तीन लेयरों में मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.पहले लेयर में केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों को लगाया गया है,

जो मतगणना केंद्र के चारों ओर सघन पहरेदारी कर रहे हैं. दूसरे लेयर में जो 70 मीटर के रेडियस में है, पर बीएमपी के जवानों की तैनाती की गयी है और तीसरे लेयर में गेट और मतगणना केंद्र की बाउंड्री तथा अन्य सुरक्षा स्थल हैं, जहां पर जिला पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गयी है.

दो व्यय पर्यवेक्षक होंगे तैनात
पहली बार मतगणना केंद्र की व्यवस्था पिछली व्यवस्था से अलग दिख रही है.पिछले लोकसभा चुनाव में इसी मतगणना केंद्र पर छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए छह हॉलों में मतगणना करायी गयी थी.
जबकि इस बार चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए चार हॉलों में मतगणना होनीवाली है. इस बार के चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो व्यय पर्यवेक्षक और चार सामान्य पर्यवेक्षक गिनती में तैनात होंगे. जबकि लोकसभा चुनाव में मात्र एक व्यय पर्यवेक्षक और एक सामान्य आॅब्जर्वर तैनात थे.

Next Article

Exit mobile version