एक करोड़ का हुआ कारोबार
संवाददाता, बक्सर धनतेरस पर शुक्रवार को बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. बाजार के जानकारों ने धनतेरस पर जिले भर में करीब एक करोड़ का कारोबार होने का अनुमान लगाया है. एक करोड़ के कारोबार में बरतन, टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, मोटरसाइकिल, फर्नीचर एवं चार चक्का वाहन शामिल हैं. वहीं, आभूषण दुकानों एवं बैंकों […]
संवाददाता, बक्सर
धनतेरस पर शुक्रवार को बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. बाजार के जानकारों ने धनतेरस पर जिले भर में करीब एक करोड़ का कारोबार होने का अनुमान लगाया है. एक करोड़ के कारोबार में बरतन, टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, मोटरसाइकिल, फर्नीचर एवं चार चक्का वाहन शामिल हैं. वहीं, आभूषण दुकानों एवं बैंकों में सोने व चांदी के सिक्कों की खरीदारी के लिए ग्राहक पहुंचे हुए थे. धनतेरस पर इनकी खरीदारी के लिए संध्या करीब पांच बजे से लोग अपने घरों से निकल बाजार में पहुंचना शुरू कर दिया था. इसके बाद बाजार की रौनक काफी बढ़ गयी. लोगों ने बरतन की खरीदारी जम कर की. बरतन बाजार से विख्यात ठठेरी बाजार में लोगों की काफी भीड़ रही. बाजार में लोगों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिल पा रही थी. लोग पीतल, स्टील एवं तांबा के बरतनों की खरीदारी की. लोग अपने मनपसंद के बरतनों की खरीदारी करते रहे. बरतन दुकानदार संजय कुमार ने बताया कि धनतेरस को लेकर दुकानदार नयी डिजायनों में बरतनों को लाये हैं, जिसकी मांग अधिक है. नगर की सभी दुकानों में लोगों की भीड़ देर रात तक उमड़ी रही. खरीदारी के बाद लोग अपने घरों की ओर कूच किये. इसी के साथ लोग प्रकाश का महापर्व दीपावली को मनाने की तैयारी जुट गये.ब्रrापुर प्रतिनिधि के अनुसार, धनतेरस पर स्थानीय बाजार सहित पचफेड़वा, रघुनाथपुर, नैनीजोर में ग्राहकों ने जम कर खरीदारी की. लोगों ने बरतन, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान व चांदी के सिक्कों को खरीदारी की. चौगाई प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने बरतन सहित आभूषणों की भी खरीदारी की. मुरार, नचाप, मसर्हियां, खेवली चौगाई के अधिकतर लोगों ने बाहर जाकर खरीदारी की, जिससे आसपास के दुकानदारों में मायूसी छायी रही. राजपुर प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के बन्नी, राजपुर, भलुहां, तियरा, संगराव व ईसापुर बाजार में लोगों ने बरतन व सजावट की वस्तुओं की खरीदारी की. वहीं बच्चों ने पटाखे व रंग बिरंगी मिठाईयां खरीदे.