चार दिनों में निकाले 55 हजार दो सौ रुपये
सिमरी : थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी कमलेश कुमार ने गांव के धर्मेंद्र कुमार पर एटीएम कार्ड बदल कर 55 हजार दो सौ रुपये निकालने की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कमलेश ने बताया है कि 30 अक्तूबर को अपने भाई संजय कुमार के खाते से पैसा निकालने धर्मेंद्र कुमार के साथ […]
सिमरी : थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी कमलेश कुमार ने गांव के धर्मेंद्र कुमार पर एटीएम कार्ड बदल कर 55 हजार दो सौ रुपये निकालने की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कमलेश ने बताया है कि 30 अक्तूबर को अपने भाई संजय कुमार के खाते से पैसा निकालने धर्मेंद्र कुमार के साथ गया था़ मुझे एटीएम से पैसा निकालने नहीं आता था़
इसलिए मैंने एटीएम कार्ड धर्मेंद्र को दे दिया और उसका कोड भी बता दिया. उस दिन एटीएम से पैसा नहीं निकला था. मैं दो अक्तूबर को पंजाब नेशनल बैंक में पैसा निकालने गया, तो मैनेजर ने बताया कि खाता सं. 1547000100174107 में कुल 55437 रुपये थे, लेकिन 30 अक्तूबर को 25 हजार, 31 अक्तूबर को 25 हजार, एक नवंबर को पांच हजार और दो नवंबर को 200 रुपये निकाला लिया गया है.