पटाखा दुकान पर गिरा हाइवोल्टेज तार, झुलसने से किशोर की मौत

राजपुर (बक्सर). राजपुर थाना क्षेत्र के ईसापुर महावीर स्थान बाजार के समीप रविवार को अचानक 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिरने से पटाखा दुकान में आग लग गयी. आग में झुलसने से दुकान पर बैठे 12 वर्षीय किशोर की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद महावीर स्थान बाजार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2013 5:53 PM

राजपुर (बक्सर). राजपुर थाना क्षेत्र के ईसापुर महावीर स्थान बाजार के समीप रविवार को अचानक 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिरने से पटाखा दुकान में आग लग गयी. आग में झुलसने से दुकान पर बैठे 12 वर्षीय किशोर की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद महावीर स्थान बाजार में अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी. जानकारी के अनुसार, बक्सर-मोहनिया पथ के किनारे बंद पड़े चापाकल को कुछ लोग बना रहे थे. इस दौरान चापाकल की तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए अंदर के लोहे का रॉड निकाला जा रहा था. तभी वह रॉड हाइवोल्टेज तार से टकरा गया. रॉड से टकराते ही 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर पटाखे की दुकान पर गिर पड़ा. हाइवोल्टेज तार के गिरते ही सभी पटाखे जल उठे, जिससे आग की लपटों से झुलसने से मौके पर ही संतोष जायसवाल का 12 वर्षीय पुत्र मनु जायसवाल की मौत हो गयी. वहीं चापाकल में काम रहे लोगों को भी झटका लगा, लेकिन सभी बच गये. इस घटना से मर्माहत लोगों ने बताया कि संतोष सरेंजा का रहने वाला था, जो विगत कई वर्षो से यहां अपने परिवार के भरण पोषण के लिए किताब-कॉपी की दुकान चलाता था.

Next Article

Exit mobile version