दीपावली पर लक्ष्मी के साथ सरस्वती की भी होती है पूजा
दीपावली पर लक्ष्मी के साथ सरस्वती की भी होती है पूजा डुमरांव : दीप कभी अपने लिए नहीं जलता, हमेशा दूसरों को रोशनी देती है. बताइए क्या हम कोई ऐसा दीप जला सकते हैं, जिससे केवल हमको ही रोशनी मिले, दूसरों को नहीं? ऐसा प्रयास, जो सबको सुख दे, ऐसी कामना, जो सबके हित में […]
दीपावली पर लक्ष्मी के साथ सरस्वती की भी होती है पूजा
डुमरांव : दीप कभी अपने लिए नहीं जलता, हमेशा दूसरों को रोशनी देती है. बताइए क्या हम कोई ऐसा दीप जला सकते हैं, जिससे केवल हमको ही रोशनी मिले, दूसरों को नहीं? ऐसा प्रयास, जो सबको सुख दे, ऐसी कामना, जो सबके हित में हो, ऐसी पूजा, जिससे सबका भला हो. यही तो सच्चे अर्थाें में दीपावली का संदेश है. भारतीय संस्कृति में उस धन की कभी पूजा नहीं हुई.
पूजा ऐसे धन की होती है, जो सबका हित करे, वही लक्ष्मी है. दीपावली की रात सरस्वती की भी पूजा की जाती है, ताकि लक्ष्मी के साथ-साथ सुविधा भी मिले. दीपावली मनाने का उद्देश्य बड़ा ही व्यापक है. अपने जीवन में उजाला हो, पर दूसरों का जीवन भी चमके, व्यवहार व मन का भाव पवित्र हो, स्नेह की मिठाई हो, राग-द्वेष का कचरा निकले और क्षमा परोपकार के धन से घर भर जाये, तो दीवाली का मकसद पूरा हो जायेगा.
ऐसी दीपावली फिर एक दिन तक ही सीमित नहीं रहेगी, पूरे साल दिखेंगी. दीपों का पर्व हमें परोपकारी बनने का संदेश देता है. केवल अपने घर में ही नहीं, बल्कि दीन का भी दीया जले, तभी दीपावली सार्थक होगी.लवा-मुरी व चुकिया मिठाई से बाजार रहा गुलजार- फुटपाथ पर भी सजीं दुकानें, जाम बना झाम-गणेश-लक्ष्मी और पटाखों की दुकानों से पटा बाजार-आकर्षण केंद्र रहा पंचमंदिर और मिट्टी का खिलौनाफोटो संख्या-02-दुकानाें पर सजी गणेश व लक्ष्मी की मूर्ति.
डुमरांव : मंगलवार को गोला रोड में लावा-मूरी, चुकिया मिठाई, लकठो, दीया, पंचमंदिर, मिट्टी से बने खिलौनों की दर्जनों दुकानें सजी रहीं. वहीं, गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति किराना और पटाखों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही. दूर-दराज से पहुंचे खरीदारों से गोला रोड, शहीद गेट, चूड़ी बाजार पटा रहा. जिससे सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था.
प्रशासनिक व्यवस्था नदारद रहने से जाम में लोग फंसते रहे. आवागमन करनेवाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.बाजार में मिट्टी के रंग-बिरंगे बरतन, गणेश-लक्ष्मी की मुर्तियाें आदि की दुकानों पर लोग खरीदारी करते दिखे. पर्व की खरीदारी को लेकर महिला वर्ग काफी उत्साहित दिखीं.
नगर के जंगल बाजार, सफाखाना रोड, पुराना थाना रोड, लाला टोली, छठिया पोखरा सहित विभिन्न मुहल्लों में घरों के बाहर रंगीन बल्ब के झालर टंगने से रात का समय भी दिन की तरह लग रहा था.