Loading election data...

डुमरांव में अबतक 61 प्रतिशत हुई धान की रोपनी

दो दिन छिटपुट बारिश होने के बाद एक बार फिर से छांव धूप का असर होने लगा है

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 9:25 PM

डुमरांव. दो दिन छिटपुट बारिश होने के बाद एक बार फिर से छांव धूप का असर होने लगा है. इस हालत में बारिश के इंतजार में किसान परेशान हैं. कृषि समन्वयक राजीव रंजन ने प्रखंड के विभिन्न इलाकों में अब तक 61 प्रतिशत धान की रोपनी हुई है. इस बार प्रखंड में कुल 11600 हेक्टेयर में खेती का लक्ष्य रखा गया है. वही इलाके के किसानों का कहना है कि खेती को लेकर किसान झमाझम बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन आसमान में मंडराते बादल छिटपुट बारिश देकर निकल जा रहे हैं. जब कि किसानों को अपने खेती को लेकर चिंता भी सता रही है. वही दूसरी ओर झमाझम बारिश नहीं होने से किसानों को पानी के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है. अधिकतर किसानों के खेत पानी के आभाव में खाली पड़े हैं. जहां किसान आसमान में मंडराते बादलों को अपने नैन से निहारते थक गए हैं अभी किसानों को झमाझम बारिश का इंतजार है ताकि बचे किसानों के खेतों में धान की रोपनी हो जाए और हरियाली छा जाए, लेकिन बारिश मंडराते बादलों के साथ घुमड़ कर निकल जा रही है. इस हालत में किसानों के चेहरे मायूस नजर आ रहे हैं. किसान बीरेंद्र सिंह मौर्य, सुरेन्द्र सिंह, राम दुलार यादव, रघुबर यादव, छोटे चंद्रवंशी बताते हैं कि शनिवार को दोपहर तक छिटपुट बारिश हुई लेकिन इसके आसपास के जगहों में सिर्फ छिटपुट बारिश ना के बराबर होकर निकल गयी. जब कि अब भी बहुत से किसानों का धान रोपाई का काम बाकी है. लोगों ने बताया कि जब किसान परेशान होते हैं तो पानी की समस्या मुहबाय खड़ी रहती है. यहां तक आते-आते किसानों को खेती की चिंता सताने लगती है. किसानों ने बताया कि 15 अगस्त तक धान की रोपनी नहीं हुई तो फसल तैयार नहीं होंगे और जब फसल तैयार नहीं होंगे तो किसानों के सामने भुखमरी की स्थिति बन जाएंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version