आगलगी में एक लाख की क्षति
डुमरांव. अनुमंडल क्षेत्र के एनएच 84 स्थित पुराना भोजपुर गांव में काशी बाबा स्थान के पास आगलगी में अनिरुद्ध चौधरी, सरल चौधरी तथा भागीरथी चौधरी की झोंपड़ियों में अचानक आग लग गयी. इस घटना में पीड़ित परिवार के सभी सामान, अन्न, कपड़े व बरतन जल कर राख हो गये. पीड़ितों ने बताया कि आगलगी में […]
डुमरांव. अनुमंडल क्षेत्र के एनएच 84 स्थित पुराना भोजपुर गांव में काशी बाबा स्थान के पास आगलगी में अनिरुद्ध चौधरी, सरल चौधरी तथा भागीरथी चौधरी की झोंपड़ियों में अचानक आग लग गयी. इस घटना में पीड़ित परिवार के सभी सामान, अन्न, कपड़े व बरतन जल कर राख हो गये. पीड़ितों ने बताया कि आगलगी में करीब एक लाख रुपये की सामान की क्षति हुई है.