संतोष निराला के मंत्री बनते ही मिल्की गांव में खुशियां

चौसा : एक तरफ पटना के गांधी मैदान में नयी सरकार के मंत्रिमंडल का शपथ समारोह चल रहा था. वहीं, दूसरी ओर चौसा के मिल्की गांव के बेटा को नीतीश सरकार के कैबिनेट में शामिल किये जाने की खुशी में गांव के लोग झूम रहे थे. राजपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार विधायक बने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 3:23 AM

चौसा : एक तरफ पटना के गांधी मैदान में नयी सरकार के मंत्रिमंडल का शपथ समारोह चल रहा था. वहीं, दूसरी ओर चौसा के मिल्की गांव के बेटा को नीतीश सरकार के कैबिनेट में शामिल किये जाने की खुशी में गांव के लोग झूम रहे थे.

राजपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार विधायक बने संतोष कुमार निराला को नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल करने की सूचना मिलते ही उनके पैतृक गांव में शुक्रवार को दिन भर उत्सवी माहौल बना रहा. चौसा प्रखंड की चुन्नी पंचायत स्थित मिल्की गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक व मंत्री के पिता रामलाल राम के बड़े पुत्र संतोष निराला के मंत्री बनने की खबर मिलते ही घर पर बधाई देनेवालों का दिन भर तांता लगा रहा. मिल्की व आसपास के गांवों के लोगों में भी खुशी का माहौल छाया रहा.

गांव के लोगों ने राम लाल के दरवाजे पर आकर अबीर गुलाल लगा और मिठाइयां बांट कर खुशी का इजहार करते रहे. विधायक के घर की महिलाओं को भी आसपास व पड़ोस की महिलाएं बधाई देती रहीं. संतोष निराला के मंत्री पद की शपथ लेते ही मिल्की गांव में गाजे-बाजे के साथ जम कर पटाखे फोडे़ गये. अपने बड़े पुत्र के मंत्री बनने की खबर सुनकर खुशी में पिता रामलाल राम और माता सुदामा देवी की आंखें भर जा रही थीं.

पूरा परिवार आगंतुकों की आवभगत में लगा रहा. घर के बाहर क्या बूढे क्या जवान क्या बच्चे सभी खुशी में नाचते दिख रहे थे. बधाई देनेवालों में पवनी पंचायत के मुखिया सह बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष राम भजन सिंह कुशवाहा, विजय सिंह, जनार्धन राम, फतींगन राम, मनोज कुमार, जगलाल दुबे, प्रदुमन राम, रामकवल राम, राधामोहन आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे.

मिठाई बांट कर किया खुशी का इजहार : राजपुर. राजपुर के विधायक रहे संतोष कुमार निराला को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने पर राजपुर क्षेत्र के महागंठबंधन के नेताओं ने खुशी का इजहार करते हुए अबीर-गुलाल लगा कर मिठाइयां बांट कर हर्ष जताया़
इस मौके पर राजपुर प्रखंड मुख्यालय पर राजपुर मुखिया अनिल सिंह के नेतृत्व में एक समारोह का आयोजन किया गया था़ इसमें मुख्य तौर पर पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह ,मुखिया संघ अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद ,कांग्रेस के नेता बंटकेश्वरनाथ चौबे, तेजनारायण पांडेय उर्फ हाला पांडेय, तियरा मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, हीरालाल राजभर ,सरपंच संघ अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा, मीर दाउद,रजनीकांत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version