48 घंटे के बाद भी चोरों का सुराग नहीं
चक्की : गुरुवार की रात अंचल कार्यालय में हुई चोरी की घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है और पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है. ज्ञात हो कि 18 नवंबर को प्रखंड व अंचल कार्यालय में अवकाश रहने के कारण […]
चक्की : गुरुवार की रात अंचल कार्यालय में हुई चोरी की घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है और पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है. ज्ञात हो कि 18 नवंबर को प्रखंड व अंचल कार्यालय में अवकाश रहने के कारण रात के समय चोरों ने अंचल कार्यालय का तोड़ छह कंप्यूटर, छह प्रिंटर समेत कार्यालय परिसर में खड़ी एक साइकिल की चोरी कर ली थी,
पर इस मामले में पुलिस अब तक अंधेरे में तीर चलाने के सिवाय कुछ नहीं कर पायी है. इधर थाना क्षेत्र में एक के बाद एक घट रही चोरी की घटनाओं पर पुलिस की विफलता देख स्थानीय ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना प्रबल होते जा रही है. विदित हो कि पांच दिन पहले भी इसी तरह थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर भरियार बाजार में खड़ी जीप को असामाजिक तत्वों द्वारा गायब कर दिया गया था, जिसका आज तक पता नहीं चल पाया है.
ग्रामीणों के अनुसार ताबड़तोड़ घट रही इन घटनाओं से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के बढ़ते प्रभुत्व का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसे में जानमाल की सुरक्षा के लिए अब पुलिस प्रशासन का आसरा छोड़ स्वयं के स्तर पर तत्पर होना पड़ेगा.