जनता में विश्वास कायम करें
बक्सर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पांचवीं बार सीएम की कुरसी संभालते ही सभी जिलों के डीएम और एसपी से करीब तीन घंटे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बातचीत की और सभी जिलों में कानून व्यवस्था के हालात की जानकारी ली. साथ ही सभी जिलाधिकारी और पुलिस कप्तानों को उन्होंने सख्त हिदायत दी कि पुलिस प्रशासन […]
बक्सर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पांचवीं बार सीएम की कुरसी संभालते ही सभी जिलों के डीएम और एसपी से करीब तीन घंटे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बातचीत की और सभी जिलों में कानून व्यवस्था के हालात की जानकारी ली. साथ ही सभी जिलाधिकारी और पुलिस कप्तानों को उन्होंने सख्त हिदायत दी कि पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन प्रो पब्लिक काम करें और कहीं से ऐसा न हो,
जिससे जनता को शिकायत करने का मौका मिले. करीब तीन घंटे तक करायी गयी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने जिलों में छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर आम जनता द्वारा की जानेवाली सड़क जाम की घटना को रोकने के लिए सुलभ और सरल तथा बिना सख्ती के उपाय करने का निर्देश दिया. कहा कि आम जनता से सौहार्दपूर्ण भावना और उसी वातावरण में विवाद सुलझाने और निबटाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होनी चाहिए.
हाल में घटित घटनाओं पर जिले के हालात की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपहरण, लूट, हत्या जैसे अन्य गंभीर अपराधों को अविलंब नियंत्रित करने पर जोर दिया और कहा कि सिवान में हाल में हुए अपहरण की घटना जैसे वारदात को हर हाल में रोका जाना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने जिले के जिलाधिकारी रमण कुमार तथा पुलिस कप्तान उपेंद्र कुमार शर्मा को निर्देशित किया कि जनता में विश्वास कायम करें और संवेदनशील प्रशासन बना रहे. इसकी जवाबदेही डीएम और एसपी पर है.भ्रष्टाचार मुक्त जिला बनाने की कोशिश हर हाल में होनी चाहिए.