धारदार हथियार से तीन को काटा, तीनों की हालत नाजुक
बक्सर : डुमरांव के नंदन गांव के रहनेवाले श्रीभगवान साह 50 साल, पत्नी लीला देवी 45 साल और पांच साल का बच्चा अनुज कुमार पिता मुन्ना साह को शनिवार की रात चुरामनपुर स्थित कबाड़ी की दुकान पर धारदार हथियार से काट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. तीनों की स्थिति नाजुक बनी है. घटना […]
बक्सर : डुमरांव के नंदन गांव के रहनेवाले श्रीभगवान साह 50 साल, पत्नी लीला देवी 45 साल और पांच साल का बच्चा अनुज कुमार पिता मुन्ना साह को शनिवार की रात चुरामनपुर स्थित कबाड़ी की दुकान पर धारदार हथियार से काट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. तीनों की स्थिति नाजुक बनी है. घटना क्यों हुई इसके बारे में पुलिस नहीं जान पायी है.
क्योंकि तीनों घायल अभी बेहोशी की हालत में हैं. तीनों के शरीर पर तेज हथियार से कई जगहों पर प्रहार करके हत्या की कोशिश की गयी. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि दीवार फांद कर हमला करनेवाले घर में घुस गये थे.रात के कारण आसपास का कोई बचाने भी नहीं गया, जिसके कारण हमलावरों ने आसानी से घायल कर भागने में सफल हो गये.