श्री सीताराम विवाह महोत्सव नौ से
बक्सर : महर्षि श्री खाकी बाबा सरकार का 46वां निर्माण दिवस एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिलब्ध श्री सीताराम विवाह महोत्सव 9- 17 दिसंबर तक श्री सीताराम विवाह आश्रम नयी बाजार में संपन्न होगा. इसकी जानकारी आश्रम के महंत एवं परम पूज्य श्री मामा जी के उत्तराधिकारी राजाराम शरण दास ने पत्रकार वार्ता में दी. उन्होंने […]
बक्सर : महर्षि श्री खाकी बाबा सरकार का 46वां निर्माण दिवस एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिलब्ध श्री सीताराम विवाह महोत्सव 9- 17 दिसंबर तक श्री सीताराम विवाह आश्रम नयी बाजार में संपन्न होगा. इसकी जानकारी आश्रम के महंत एवं परम पूज्य श्री मामा जी के उत्तराधिकारी राजाराम शरण दास ने पत्रकार वार्ता में दी.
उन्होंने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ नौ दिसंबर को श्री गौरीशंकर विवाह लीला से होगा तथा 11 दिसंबर को श्रीराम जन्म एवं बाल लीला, 15 दिसंबर को मटकोर एवं बरात शोभायात्रा, 16 दिसंबर को श्री सिय रघुवीर विवाह महोत्सव तथा 17 दिसंबर को श्रीराम कलेवा के साथ महोत्सव का समापन होगा.
विवाह महोत्सव के दौरान नगर का पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहता है. प्रतिदिन महोत्सव में भागवताचार्य श्री पुण्डरीक कृष्ण गोस्वामी जी (वृंदावन) के श्री मुख से श्री भागवत कथा वाचन का कार्यक्रम सायं तीन बजे से सात बजे तक होगा और नौ बजे से 12 बजे तक ब्रज कोकिला गोस्वामी फतेह कृष्ण गोस्वामी के निर्देशन में भव्य रामलीला एवं रासलीला का मंचन होगा. विवाह महोत्सव के सफल आयोजन के लिए तैयारियां जोर-शोर से प्रारंभ हो चुकी है. कार्यक्रम स्थल पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. महोत्सव में शामिल होने के लिए देश भर के संतों को आमंत्रण दे दिया गया है.
महोत्सव में मुख्य रूप से चारों संप्रदाय के महंत श्री फूलडोल जी महाराज, श्री अखंडानंद जी महाराज, आश्रम के व्यवस्थापक श्री ब्रह्मचारी जी, श्री शिरोमणि दास जी, श्री प्रह्लाद दास जी, श्री बनवारी दास जी, श्री बृज बिहारी दास जी, संत श्री नागाजी, श्रीराम दास जी, श्रीराम कुमार जी, श्री धर्मदास जी, सियाराम शरण दास जी, श्री अंजनी नंदन शरण जी, श्री राम लोचन दास जी,
जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य जी, श्री रामनरेशाचार्य जी, जगतगुरु शंकराचार्य, श्री ज्योतिष पीठाधीश्वर, श्री स्वामी बासुदेवानंद सरस्वती जी, श्री मैथिल शरण दास जी, जगतगुरु शंकराचार्य श्री दिव्यानंद तीर्थ जी, मलुक पीठाधीश्वर श्री राजेंद्र दास जी, परम पूज्य संत श्री मुरारी बापू जी सहित कई अन्य संत महात्मा का आगमन एवं गरिमामय उपस्थिति रहेगी