मोबाइल पर बिजली काटने की चेतावनी भरा मिल रहा मैसेज
बक्सर : बिजली विभाग द्वारा अधिक बिल भेजने और पैसे जमा नहीं करने पर बिजली काट देने की चेतावनी से जिले के बिजली उपभोक्ता परेशान हो गये हैं. बिल में सुधार और बिल जमा करने को लेकर पिछले कई दिनों से बिजली कार्यालय में उपभोक्ताअों की लंबी कतारें लग रही हैं. जानकारी के अनुसार विभाग […]
बक्सर : बिजली विभाग द्वारा अधिक बिल भेजने और पैसे जमा नहीं करने पर बिजली काट देने की चेतावनी से जिले के बिजली उपभोक्ता परेशान हो गये हैं. बिल में सुधार और बिल जमा करने को लेकर पिछले कई दिनों से बिजली कार्यालय में उपभोक्ताअों की लंबी कतारें लग रही हैं.
जानकारी के अनुसार विभाग बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर लाइन काट देने की चेतावनी भरा मैसेज उपभोक्ताओं के मोबाइल पर मैसेज भेज रही है, जिससे उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा है.
इलेक्ट्रॉनिक्स मीटर से भी सुधार नहीं
इलेक्ट्रॉनिक्स मीटर लगाये जाने के बाद भी बिजली बिल की गड़बड़ियां दूर नहीं हो रही हैं. जिन घरों में दो से चार सौ रुपये का बिजली बिल आता था, फिलहाल हजारों में आ रहा है. वहीं, चार से पांच सौ रुपये बिजली बिल हर महीने जमा करनेवाले उपभोक्ताओं के पास 10 हजार से 18 हजार तक का बिजली बिल आ गया है.
इस संबंध में अधिकारियों के पास लगातार लोग संपर्क कर बिल सुधारने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि उसे जमा किया जा सके.