ट्रैक्टर से टकरायी बोलेरो, पांच जख्मी

डुमरांव : बुधवार को डुमरांव-नावानगर पथ स्थित मुगांव गांव के समीप टैक्टर व बोलेरो में टक्कर हो गयी. टक्कर में बोलेरो सवार पांच महिलाएं जख्मी हो गयीं. जख्मी महिलाओं को राहगीरों के सहयोग से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां इलाजरत हैं. जख्मी महिलाओं में संजु देवी, मीना कुमारी, चंपा देवी, जयमनी देवी, मीना देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 2:35 AM

डुमरांव : बुधवार को डुमरांव-नावानगर पथ स्थित मुगांव गांव के समीप टैक्टर व बोलेरो में टक्कर हो गयी. टक्कर में बोलेरो सवार पांच महिलाएं जख्मी हो गयीं. जख्मी महिलाओं को राहगीरों के सहयोग से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां इलाजरत हैं. जख्मी महिलाओं में संजु देवी, मीना कुमारी, चंपा देवी, जयमनी देवी, मीना देवी शामिल हैं.

घटना को लेकर बताया जाता है कि रोहतास के नासरीगंज से सभी महिलाएं कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बक्सर गंगा स्नान करने गयी थीं. बक्सर से वापसी के दौरान यह हादशा हुआ़ प्रत्यक्षदशियों के अनुसार बोलेरोचालक धीमी गति से जा रहा था कि विपरीत दिशा से तेज गति में मिट्टी लदा ट्रैक्टर आकर बोलेरो में धक्का मार दिया़ .

इस हादसेे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया़ कंजिया धाम उत्सव को लेकर सड़कों पर वाहनों का काफिला काफी था. इस हादसे के बाद करीब आधा घंटा तक सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी रही़ घटना की सूचना मिलते ही कोरानसराय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी़ वहीं, ट्रैक्टरचालक फरार बताया जाता है़

वाहन के धक्के से वृद्ध की मौत
चक्की. मध्य विद्यालय लहना के समीप बस की चपेट में आकर 70 वर्षीय ईश्वर दयाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक अपने खेतों की तरफ जा रहा था. तब तक विपरीत दिशा से आ रहे बस की चपेट में आ गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. वाहनचालक वाहन लेकर फरार होने में सफल हो गया है.
माले ने आरोपित की गिरफ्तारी की उठायी मांग
डुमरांव़ बुधवार को प्रखंड कमेटी की बैठक में माले नेताओं ने नंदन गांव निवासी दलित महिला की पिटाई के आरोपित सत्येंद्र यादव को अबतक पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किये जाने पर रोष व्यक्त करते हुए गिरफ्तारी की मांग की. बैठक के दौरान माले ने आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की रणनीति तय की. मौके पर बीरेंद्र सिंह, कन्हैया पासवान, सुकर राम आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version