बक्सर : राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कार्टूनों व व्यंग्य चित्रों पर आयोजित परिचर्चा में जिलाधिकारी रमण कुमार ने कहा कि कार्टून व व्यंग्य चित्रों का व्यापक असर पड़ता है. उन्होंने हाल के दिनों में पेरिस मेन हुए आतंकी हमलों को लेकर इंटरनेट व सोशल मीडिया पर आये कार्टूनों को डाउनलोड कर बताया कि आज पूरा विश्व आतंकवाद को लेकर उद्वेलित है और हर देश इसको रोकने के मसले पर एक है.
Advertisement
विश्व पटल पर छाया है आतंकवाद का कार्टून
बक्सर : राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कार्टूनों व व्यंग्य चित्रों पर आयोजित परिचर्चा में जिलाधिकारी रमण कुमार ने कहा कि कार्टून व व्यंग्य चित्रों का व्यापक असर पड़ता है. उन्होंने हाल के दिनों में पेरिस मेन हुए आतंकी हमलों को लेकर इंटरनेट व सोशल मीडिया पर आये कार्टूनों को डाउनलोड कर बताया कि आज पूरा […]
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा भी समवेत रूप से इसे रोकने के लिए कोशिशें कर रही हैं. मौके पर ओएसडी व डीसीएलआर राजेश कुमार ने कहा कि कार्टून की सकारात्मक भूमिका हो, तो समाज को नयी दिशा मिल सकती है. एडीएम मो. सिद्दीकी ने कहा कि नजरिया सकारात्मक हो, तो हर कार्टून सार्थक व सकारात्मक दिखेगा.
इस मौके पर नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार व जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिशिर कुमार मिश्रा ने कहा कि कार्टून के आधार पर दिखाये गये रूपों से समाज को सबक मिलती है और अधिकारियों को दिशा. कार्यक्रम का संचालन डीपीआरओ कुमारी अनुपम सिंह ने किया. मौके पर वरीय अधिवक्ता व वरिष्ठ पत्रकार रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने प्रेस परिषद की यादें ताजा कीं और कहा कि कार्टून व व्यंग्य चित्र बोलते हैं. इस मौके पर जिले के सभी पत्रकार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement