दो-तीन दिनों में कार्य करने लगेगा एसएनसीयू केंद्र
बक्सर : सदर अस्पताल के सभागार में सोमवार को रोगी कलयाण समिति की बैठक हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. जिसमें दो-तीन दिनों में एसएनसीयू केन्द्र जो अबतक निष्क्रिय था, पूर्णत: कार्य करने लगेगा. बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डा. ब्रज कुमार सिंह ने की. समिति के सदसेन ने रोगियों के कल्याण के लिए […]
बक्सर : सदर अस्पताल के सभागार में सोमवार को रोगी कलयाण समिति की बैठक हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. जिसमें दो-तीन दिनों में एसएनसीयू केन्द्र जो अबतक निष्क्रिय था, पूर्णत: कार्य करने लगेगा. बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डा. ब्रज कुमार सिंह ने की.
समिति के सदसेन ने रोगियों के कल्याण के लिए कई प्रस्ताव लाये जिसमें रोगियों के हित को देखते हुए कई अहम फैसले भी लिये गये. अपने ऊद्घाटन काल से रूग्न्ण स्थिति में चल रहे नवजात गहन शिशु चिकित्सा केन्द्र पर चर्चा कीगयी और ुसे तत्काल प्रभाव से व्यवस्थित करने का निर्णय लिया गया जपो आगामी दो तीन दिनों में पूर्ण रूप से काम करना शुरू कर देगा. सके अलावे सदर अस्पताल में मेंडल हेल्थ केयर केन्द्र शुरू हो चुका है जिसके लिए तननीकी व अन्य कर्मियों का आगमन शुरू हो चुका है.
इसके साथ ही चादव कंबल की कमी झेल रहे अस्पताल को 100 चादव व 50 कंबल जाड़े के मौसम को ध्यान में रखते हुए खरीदने का आदेश पारित किया गया. हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं राजपुर में तैनात कर्मी को तीन दिन सप्ताह में सदर असपताल में सेवा देने का भी आदेश दिया गया और अस्पताल में कैंटीन खोलने, चिकित्सकों के लिए आवास व बाई, साईिकल स्टैंड की व्यवस्था करने की भी चर्चा की गयी. बैठक ने समिति के सदस्य अस्पताल प्रबंधक चंद्रशेखर आजाद, जिप सदस्य डा. मनोज यादव आदि शमिल थे.