साइकिल राशि के लिए मिले साढ़े सात करोड़ से अधिक
बक्सर . जिले के उच्च विद्यालयों में पढ़ने वाले नौवीं के 31,733 छात्र-छात्रओं को शीघ्र ही साइकिल की राशि मुहैया करायी जायेगी. साइकिल उन्हीं लोगों को मुहैया कराना है, जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक है. राशि वितरण के लिए राज्य से जिला शिक्षा पदाधिकारी के कोष के लिए सात करोड़ 93 लाख 42 हजार […]
बक्सर . जिले के उच्च विद्यालयों में पढ़ने वाले नौवीं के 31,733 छात्र-छात्रओं को शीघ्र ही साइकिल की राशि मुहैया करायी जायेगी. साइकिल उन्हीं लोगों को मुहैया कराना है, जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक है. राशि वितरण के लिए राज्य से जिला शिक्षा पदाधिकारी के कोष के लिए सात करोड़ 93 लाख 42 हजार 500 रुपये मिला है, जिसे उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के नाम उप आवंटित कर दिया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी नीतीश चंद्र मंडल ने बताया कि संस्कृत, स्थापना, अनुमति एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालयों के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा को राशि दी गयी है, जबकि शेष राशि 70 राजकीयकृत एवं प्रोजेक्ट उच्च विद्यालयों को कोषागार से राशि निकासी का अधिकार है. राशि की निकासी पूर्व प्राप्ति रसीद पर ही होगा. विभाग ने बताया कि संस्कृत विद्यालय से अब तक पूर्व प्राप्ति रसीद नहीं मिल पायी है, जिसे दो दिनों के अंदर लेखा एवं स्थापना के पास जमा करने का निर्देश दिया गया है. विभाग ने बताया कि साइकिल राशि का वितरण विद्यालयों को शिविर लगा कर वितरित करना है. वहीं, इस शिविर में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित कराना है.