अधिवक्ता के शरीर से निकाली गयी गोली

बक्सर : सोहनीपट्टी के रहनेवाले अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिन्हा के श्वास की नली में फंसी गोली को बनारस के बीके ग्लोबल हाॅस्पिटल में पांचवें दिन निकाल लिया गया. गोली निकालने के बाद अधिवक्ता की स्थिति बेहतर हो गयी है और चिकित्सकों ने उनकी स्थिति गंभीर मगर खतरे से बाहर बतायी है. इधर,गोली चलानेवाले युवकों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 6:16 AM

बक्सर : सोहनीपट्टी के रहनेवाले अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिन्हा के श्वास की नली में फंसी गोली को बनारस के बीके ग्लोबल हाॅस्पिटल में पांचवें दिन निकाल लिया गया. गोली निकालने के बाद अधिवक्ता की स्थिति बेहतर हो गयी है और चिकित्सकों ने उनकी स्थिति गंभीर मगर खतरे से बाहर बतायी है.

इधर,गोली चलानेवाले युवकों की गिरफ्तारी नहीं होने से अभियुक्तों के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करने का मन नगर पुलिस बना चुकी है और इसके लिए एक अर्जी भी न्यायालय में दायर कर दी है. इलाज के संबंध में ग्लोबल हॉस्पिटल के डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गोली को गले की हड्डी की न्यूरो सर्जरी करके निकाला गया. गोली के कारण स्पायनल कोड क्षतिग्रस्त हो गया है और फेफड़े को भी गोली ने नुकसान पहुंचा है.

काफी गंभीर हालत में गोली निकाली गयी, जिससे कई नसें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं.अभी लंबे समय तक इन्हें इलाज में ही रखा जायेगा. इस संबंध में डीएसपी शैशव यादव ने बताया कि अभियुक्त अब तक फरार हैं, जिसके कारण इनकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.इस संबंध में गिरफ्तार किये गये चार नामजद आरोपितों में से एक आरोपित सुजीत कुमार श्रीवास्तव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

जबकि शेष तीन आरोपित अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. आरोपितों में सन्नी कुमार, प्रकाश कुमार, नन्हें कुमार हैं जो फरार चल रहे हैं. इधर गिरफ्तार किये गये सुजीत कुमार श्रीवास्तव के बारे में बताया जाता है कि घटना के समय वो अपनी ड्यूटी पर तैनात था और न्यायिक अधिकारी के ड्राइवर के रूप में नौकरी करता है.

Next Article

Exit mobile version