युवा महोत्सव का आयोजन 6 कोडुमरांव़ युवा महोत्सव का आयोजन अनुमंडल स्तर पर 6 दिसम्बर को नगर भवन डुमरांव में आयोजित होगा. जिसमें 15-35 वर्ष आयु वर्ग कलाकार शामिल होंगे. जिलाधिकारी बक्सर ने चाक्षुस एवं प्रदर्श कला जैसे शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, वाद्य वादन, समूह गायन, लोकगीत, लोकगाथा, समूह लोकनृत्य, लघुनाटक, चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तशिल्प, छाया चित्र, आशु प्रस्तुति एक्सपोर्ट विहित प्रपत्र में आवेदन भरकर प्रखंड विकास पदाधिकारी या प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डुमरांव कायार्लय में 5 दिसम्बर तक जमा करने का निर्देश दिया है. रात्रि गश्ती के दौरान असलहे के साथ दो गिरफ्तार फोटो 09 पुलिस के कब्जे में गिरफ्तार आरोपी ब्रहमपुर.बीते के तालाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को असलहे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ थानाध्यक्ष ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के आरा रोड में नेशनल हाइवे पर पुलिस ने पुरवां गांव के समीप खड़़े ट्रक महेन्द्र प्रताप सिंह एवं अवर निरीक्षक एसएन राय की रात्रि गश्ती के दौरान सोमवार 12 बजे रात के करीब खाद से लदे ट्रक को पुरवां गांव जाने वाली सघन चेकिंग में पकड़े गये दोनों जांच के दौरान ड्राइवर और खलासी शराब पी रहे थे़ उनकी तलाशी ली गयी तो ड्राइवर टुनटुन यादव, पिता काशी यादव, ग्राम डुमरियां जिला भोजपुर के कमर से देसी कट्टा बरामद हुआ़ प्राप्त सूचना के अनुसार ट्रक मरूधर, जिला भोजपुर के राम अवधेश सिंह का है़ जो आरा से खाद लेकर भोजपुर के लिए जा रहा था़ इस बीच पुलिस की सघन चेकिंग अभियान में पकड़ा गया़विद्यालय अध्यक्ष ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ की कार्रवाई की मांगब्रहमपुऱ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय निमेज के अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा ने विद्यालय प्रधानाध्यापक कल्याण कुमार के विद्यालय से हमेशा अनुपस्थित रहने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए वरीय पदाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है़ उन्होंने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक कल्याण कुमार के बारे में अनेक बार बीइओ व बीडीओ से शिकायत की गयी लेकिन कहानी ज्योंकी त्याें है़ इनका दर्शन महीना में एक दो बार हो जाता है़ विद्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण अन्य शिक्षक भी अपने मर्जी से आते-जाते हैं.मुन्ना मिश्रा, अरविंद ओझा, गुडु ओझा, पिन्टु पाडेय शनिवार को जब विद्यालय पहुंचे तो प्रधानाध्यापक सहित कई शिक्षक बगैर अवकाश के गायब मिले. इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से की गयी़ इनलोगाें ने विद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शैक्षणिक माहौल में सुधार नहीं हुआ तो वे विद्यालय में तालाबंदी करेंगे.
BREAKING NEWS
युवा महोत्सव का आयोजन 6 को
युवा महोत्सव का आयोजन 6 कोडुमरांव़ युवा महोत्सव का आयोजन अनुमंडल स्तर पर 6 दिसम्बर को नगर भवन डुमरांव में आयोजित होगा. जिसमें 15-35 वर्ष आयु वर्ग कलाकार शामिल होंगे. जिलाधिकारी बक्सर ने चाक्षुस एवं प्रदर्श कला जैसे शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, वाद्य वादन, समूह गायन, लोकगीत, लोकगाथा, समूह लोकनृत्य, लघुनाटक, चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तशिल्प, छाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement