भुनेेश्वर जनता कॉलेज में अभाविप की इकाई गठितधनसोई. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा धनसोई स्थित हरिनारायण साह भुनेेश्वर जनता कॉलेज में इकाई गठन किया गया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता अभाविप के जिला संयोजक अनुराग श्रीवास्तव ने किया़ अपने संबोधन में कहां कि राष्ट्रवाद की पाठशाला है अभाविप जब छात्र इससे जुड़ते हैं तो अपनी पढ़ाई के साथ साथ राष्ट्र भक्ति का विकास होता है. वहीं प्रदेश कार्य समिति के सदस्य नवीन तिवारी ने कहा कि अभाविप विश्व का बड़ा छात्र संगठन हैं जो राष्ट्र के साथ छात्र हित के कार्य के लिए सदैव तत्पर रहता है. कॉलेज इकाई में अध्य़क्ष के रूप में कृष्ण कुमार गुप्ता, मंत्री नीतिश कुमार, छात्रा प्रमुख आरती कुमारी को मनोनीत किया गया ज़बकि उपाध्यक्ष दुर्गेष कुमार,चंदन कुमार,धर्मेन्द्र कुमार,रमेश पटेल तथा सह मंत्री अरविन्द, विकाश, मनु, चंदन, परवेज को बनाया गया ़मौके पर मुख्य अतिथि संजय राम,राजेश,लखन मलहोत्रा,अमरेन्द्र राहुल कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रही़ंधान के 200 बोझा में लगी आग धनसोई. थाना क्षेत्र के करैला गांव में खलिहान के विवाद में दो बीघे की धान का 200 सौ बोझा में अचानक आग से धू-धू कर जलने लगा़ किसान अंबिका सिंह ने शोर मचाया, तब किसी तरह आग पर काबू पाया गया. पीड़ित के अनुसार अपने गोतिया हरिकिशुन सिंह के परिवार ने ही इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. 3. डीएसपी ने धनसोई थाने को परखाधनसोई. सदर डीएसपी शैशव यादव ने धनसोई थाने का औचक निरीक्षण किया और सभी पदाधिकारियों को केस व अन्य मामलों में त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया़ थाने में रखी सभी फाइलों का निरीक्षण कर उनकी जांच की. जिसमें पुराने मामले की जांच शीघ्र पूरा करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया गया.
BREAKING NEWS
भुनेेश्वर जनता कॉलेज में अभाविप की इकाई गठित
भुनेेश्वर जनता कॉलेज में अभाविप की इकाई गठितधनसोई. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा धनसोई स्थित हरिनारायण साह भुनेेश्वर जनता कॉलेज में इकाई गठन किया गया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता अभाविप के जिला संयोजक अनुराग श्रीवास्तव ने किया़ अपने संबोधन में कहां कि राष्ट्रवाद की पाठशाला है अभाविप जब छात्र इससे जुड़ते हैं तो अपनी पढ़ाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement