बिजली कनेक्शन के लिए खुद आना पड़ेगा विभाग
बक्सर : विद्युत विभाग में मंगलवार को उपभोक्ताओं को होने वाली समस्या व बिचौलियों पर अंकुश लगाने को लेकर एक बैठक की गयी. शहरी एसडीओ की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हर माह के 6-20 तारीख के बीच नया कनेक्शन दिया […]
बक्सर : विद्युत विभाग में मंगलवार को उपभोक्ताओं को होने वाली समस्या व बिचौलियों पर अंकुश लगाने को लेकर एक बैठक की गयी. शहरी एसडीओ की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हर माह के 6-20 तारीख के बीच नया कनेक्शन दिया जायेगा.
साथ ही बिचौलियों पर अंकुश लगाने के लिए विभाग ने निर्णय लिया है कि कनेक्शन लेने वालों को स्वयं विभाग आना होगा. साथ ही कनेक्शन लेने के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक काउंटर खोला जायेगा. बिजली बिल में हो रही गड़बड़ी को लेकर विभाग ने सात दिनों के भीतर बिजली बिल की सुधार कर दी जायेगी. बैठक में जेई सचिन कुमार, मनी कुमार समेत सभी कर्मचारी मौजूद थे.अनुदानित दर पर बांटा जा रहा किसानों को बीज केसठ.
सरकार द्वारा किसानों के लिए चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजना के तहत किसानों को अनुदानित गेहूं के बीज का वितरण चल रहा है. जिसको लेकर कृषि कार्यालय में किसानों की भीड़ जुट रही है. कृषि सलाहकार अमरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रखंड के किसानों को अनुदानित दर पर वितरण किया जा रहा है.
अब तक एचबी 2967 प्रजाति की गेहूं के बीज 136 क्विंटल वितरण किया जा चुका है. जिस पर किसानों को प्रति 10 रुपये किलो अनुदान मिलेगा जो किसानों के खाते में भेजा जायेगा. इसके अलावा गेहूं की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए जीरो टिलेज से बुआई के लिए 104 किसानों का लक्ष्य रखा गया है.
जिसमें अब तक 72 किसानों को बांटा जा चुका है. और प्रखंड में गेहूं की खेती के लिए किसान धान की कटाई और गेहूं की बुआई को लेकर जुट गये हैं. अधिवक्ता नहीं लड़ेंगे आरोपित का केस बक्सर, कोर्ट. अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिन्हा पर जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्तों का केस कोई भी अधिवक्ता नहीं लड़ेगा.
इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि बार के महासचिव गणेश ठाकुर ने बताया कि बीते दिनों अनुमंडल न्यायालय में कार्य करने जा रहे अधिवक्ता पर गोलियों से हमला करने वाले अभियुक्तों के मुकदमों की पैरवी कोई भी अधिवक्ता नहीं करेगा. श्री ठाकुर ने बताया कि पूर्व में ही इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया जा चुका है.
महेन गाजीपुर को हराकर रामगढ़ बना चैंपियनबाबूराम प्रवेश सिंह की स्मृति में हुआ मैच का खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते भाजपा नेता बक्सर. पंचकोसी मेला के अवसर पर नदांव में स्व. बाबूराम प्रवेश सिंह की स्मृति में मंगलवार को फुटबॉल मैच का फाइनल मैच खेला गया. जिसमें रामगढ़ की टीम ने महेन, गाजीपुर की टीम को 1 गोल से पराजित कर शील्ड जीत लिया. दोनों टीमों के खिलाडि़यों ने अच्छा खेलते हुए मैच को रोमांचक बना दिया था
फिर भी रामगढ़ ने पहले हाफ में ही गोल दाग दिया. इसके बाद महेन टीम के खिलाड़ी मैच समाप्ति तक प्रयास करते रह गये परंतु गोल नहीं कर पाये. फाइनल मैच का उद्घाटन भाजपा नेता प्रदीप दुबे ने किया. उन्होंने कहा कि फुटबॉल खेल हमारे संस्कृति की पहचान है जिसे हमें अनुशासन व भाईचारा का संदेश देता है. इस खेल से शरीर व मन स्वस्थ रहता है.
मैच में रेफरी की भूमिका संतोष पांडेय व सहायक रेफरी के रूप में बबलू यादव, डब्लू सिंह एवं टुनटुन सिंह ने निभायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुन्ना सिंह ने की. मौके पर रूपा कुमार, रिंकू सिंह, बिट्टू सिंह, उत्तम यादव, मुकेश यादव, संकेत कुमार सिंह समेत अन्य शामिल थे.