सम्मान से अभिभूत हुए सेवानिवृत्त शक्षिक

सम्मान से अभिभूत हुए सेवानिवृत्त शिक्षकफोटो-20-विदाई समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षक विजय सिंह व अन्य.ब्रह्मपुर. गणपति उच्च विद्यालय चकनी हठीलपुर में पद पदस्थापित वरीय शिक्षक विजय कुमार सिंह सेवानिवृत्त हो गये. इस विद्यालय में उन्हाेंने 23 वर्ष तक लगातार सेवा दी.विद्यालय परिवार ने उनके रिटायरमेंट के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया, कार्यक्रम का संचालन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 7:41 PM

सम्मान से अभिभूत हुए सेवानिवृत्त शिक्षकफोटो-20-विदाई समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षक विजय सिंह व अन्य.ब्रह्मपुर. गणपति उच्च विद्यालय चकनी हठीलपुर में पद पदस्थापित वरीय शिक्षक विजय कुमार सिंह सेवानिवृत्त हो गये. इस विद्यालय में उन्हाेंने 23 वर्ष तक लगातार सेवा दी.विद्यालय परिवार ने उनके रिटायरमेंट के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया, कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य विरेन्द्र कुमार उपाध्याय ने किया. दो दशक से ज्यादा समय तक इस विद्यालय में कार्य करने का मौका हमें मिला. प्रधानाध्यापक विरेंद्र कुमार उपाध्याय ने कहा कि वरीय शिक्षक विजय सिंह का शारीरिक शिक्षक के पद पर बहाल हुए थे. लेकिन वह सभी विषयों के अध्यापन के कार्य में रूचि रखते थे. तत्कालीन शिक्षा मंत्री ने पटना बुलाकर शिक्षक को पटना बुलाकर सम्मानित किया था, विदाई के मौके पर शिक्षक अहरार अहमद, गणेश यादव, विजय बहादुर सिंह, सुघीर कुमार, अनिल ओझा, बिजय राघव, शिवप्रसन्न प्रसाद, राधामोहन सिह, सुशील पान्डेय, बिरेन्द्र ओझा, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version