एक ट्रक गेहूं जब्त, चालक और खलासी गिरफ्तार
बक्सर . सिमरी थाना क्षेत्र के खरहाटाड के लहना गांव के समीप से पुलिस ने रविवार को कालाबाजारी की नीयत से ले जाया जा रहा एक ट्रक एफसीआइ का गेहूं बरामद किया है. बरामद गेहूं की कुल कीमत साढ़े चार लाख रुपये आंकी जा रही है. इस मामले में पुलिस ने ट्रकचालक व खलासी को […]
बक्सर . सिमरी थाना क्षेत्र के खरहाटाड के लहना गांव के समीप से पुलिस ने रविवार को कालाबाजारी की नीयत से ले जाया जा रहा एक ट्रक एफसीआइ का गेहूं बरामद किया है. बरामद गेहूं की कुल कीमत साढ़े चार लाख रुपये आंकी जा रही है. इस मामले में पुलिस ने ट्रकचालक व खलासी को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस के अनुसार, बक्सर एफसीआइ से एक ट्रक लदा गेहूं भोजपुर जिले के पीरो भेजा जा रहा था. पुलिस का कहना है कि ट्रकचालक आरा-बक्सर रोड से दियारे की ओर गाड़ी लेकर चला गया. इसके पीछे मुख्य रूप से गेहूं को कालाबाजारी के हवाले करने का एक मात्र उद्देश्य था. इसकी गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने लहना गांव के समीप से ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस का मानना है कि गेहूं को कालाबाजारी के हवाले करने के लिए ट्रक को पीरो के बजाय लहना की ओर ले जाया गया था. कालाबाजारी के मामले में पुलिस ने ट्रकचालक सनोज यादव व खलासी राम सूरत राम को गिरफ्तार कर लिया है. कालाबाजारी को लेकर पुलिस ने सिमरी थाने में चालक व खलासी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस इस मामले की गहराई से छानबीन करने में जुट गयी है.