अब ऑनलाइन होगी गैस की बुकिंग

बक्सर . जिले के भारत गैस एजेंसी के उपभोक्ताओं को अब रसोई गैस सिलिंडर की बुकिंग के लिए एजेंसी पर घंटों लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. इस झंझट से उपभोक्ताओं को अब राहत मिल गयी. कंपनी ने गैस सिलिंडर की बुकिंग अब ऑनलाइन कर दी है. यह सुविधा 16 नंबर से शुरू हो गयी है. इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2013 10:07 PM

बक्सर . जिले के भारत गैस एजेंसी के उपभोक्ताओं को अब रसोई गैस सिलिंडर की बुकिंग के लिए एजेंसी पर घंटों लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. इस झंझट से उपभोक्ताओं को अब राहत मिल गयी. कंपनी ने गैस सिलिंडर की बुकिंग अब ऑनलाइन कर दी है. यह सुविधा 16 नंबर से शुरू हो गयी है. इसकी जानकारी देते हुए प्रो. कुंवर कमलेश सिंह ने बताया कि भारत गैस कंपनी ने आइवीआरएस के तहत बुकिंग को ऑनलाइन कर दिया है. ऑनलाइन की सुविधा 365 दिन और 24 घंटे है. बुकिंग के लिए उपभोक्ताओं को अपने मोबाइल नंबर (केवाइसी में दिया हुआ) को मोबाइल नंबर 9473356789 पर मैसेज करना होगा. श्री सिंह ने बताया कि उपभोक्ता मोबाइल के राइट बॉक्स में उसी मोबाइल नंबर को लिख कर मैसेज करें, जो केवाइसी फार्म में लिखा है. उक्त नंबर पर मैसेज करने के बाद उपभोक्ता के मोबाइल पर डिलिवरी मैसेज आयेगा. जिसके अनुसार उपभोक्ताओं को गैस उपलब्ध कराया जायेगा. उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर भी एजेंसी से नहीं मिलेगी, बल्कि ठेला वेंडर उनके घरों तक डिलिवरी के दिन गैस सिलिंडर को पहुंचाने का काम करेंगे. वहीं सिलिंडर उनके केवाइसी फार्म पर दिये हुए पता पर ही डिलिवरी होगा. यदि केवाइसी फार्म पर गलत पता है, तो सिलिंडर गलत जगह जा सकता है. प्रो. सिंह ने बताया कि उपभोक्ता अपना पता भी सुधरवा सकते है. प्रो. श्री सिंह ने बताया कि उन उपभोक्ताओं को जिनके पास मोबाइल उपलब्ध नहीं है. वे भारत गैस एजेंसी के लैंडलाइन नंबर 06183-225835, 223033 पर फोन कर अपना बुकिंग सुनिश्चित करायेंगे. इसके साथ ऑन लाइन सुविधा के तहत 21 दिनों के बाद बुकिंग कराने की बाध्यता भी खत्म हो गयी. उपभोक्ता अब चाहे अपने सब्सिडी के नौ सिलिंडर कभी भी ले सकते हैं. प्रो. श्री सिंह ने बताया कि कंपनी के इस फैसले से कालाबाजारी करनेवालों पर अंकुश लगेगा और उपभोक्ताओं को ससमय गैस मिलने का फायदा होगा.

Next Article

Exit mobile version