चंद कदमों में नाप दिया ”कानून”

पंचकोसी के मौके पर डीआरएम बक्सर पहुंचे बक्सर : शुक्रवार को बक्सर रेलवे स्टेशन पर पंचकोसी के मौके पर डीआरएम आर के झा ने निरीक्षण किया. इस मौके पर डीआरएम ने स्थानीय पंचकोसी का लिट्टी-चोखा खाया.शुक्रवार की दोपहर डीआरएम अपने सैलून से चौसा की ओर से बक्सर पहुंचे. इस दौरान रेलवे के अधिकारी उनके स्वागत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 1:10 AM
पंचकोसी के मौके पर डीआरएम बक्सर पहुंचे
बक्सर : शुक्रवार को बक्सर रेलवे स्टेशन पर पंचकोसी के मौके पर डीआरएम आर के झा ने निरीक्षण किया. इस मौके पर डीआरएम ने स्थानीय पंचकोसी का लिट्टी-चोखा खाया.शुक्रवार की दोपहर डीआरएम अपने सैलून से चौसा की ओर से बक्सर पहुंचे. इस दौरान रेलवे के अधिकारी उनके स्वागत में पहले से तैनात थे.
प्लेटफाॅर्म संख्या तीन पर सैलून के ठहराव के बाद डीआरएम सीधे कॉलोनी की ओर कूच कर गये.इस दौरान डीआरएम को देखने के लिए यात्रियों की भारी भीड जुटी हुई थी. कई लोग डीआरएम के आगमन की खबर सुनते ही अपनी समस्या सुनाने के लिए स्टेशन पर पहले से मौजूद थे. 18 दिसंबर को संभवत जीएम के आगमन की सूचना है.

Next Article

Exit mobile version