9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना बनाते दो गिरफ्तार

संवाददाता, बक्सर नगर थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी से मंगलवार की रात पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए दो अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. छापामारी के दौरान अंधेरे का लाभ उठा कर तीन अपराध कर्मी भाग निकलने में सफल रहे. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक रिवाल्वर और जिंदा कारतूस बरामद […]

संवाददाता, बक्सर
नगर थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी से मंगलवार की रात पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए दो अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. छापामारी के दौरान अंधेरे का लाभ उठा कर तीन अपराध कर्मी भाग निकलने में सफल रहे. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक रिवाल्वर और जिंदा कारतूस बरामद किया है. बुधवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी बाबूराम ने बताया कि पांडेयपट्टी स्थित धीरज कुमार सिंह के घर के समीप पांच अपराधी किसी बड़े अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इसकी गुप्त सूचना मिलते ही डीएसपी डॉ मो शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी की गयी. छापामारी के दौरान तीन अपराधी अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकलने में सफल रहे. जबकि दो अपराधियों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में नया बाजार के मुन्ना राय के पुत्र बबलू राय और मठिया मोड़ निवासी श्याम बिहारी के पुत्र आदित्य कुमार को गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों के पास से एक रिवाल्वर और दस जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि छोटका नुआंव के समीप अपराधियों ने पिछले दिनों बाइक और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसी क्रम में मिश्रवलिया गांव के समीप पुलिस के ड्राइवर संजय कुमार राय से छह हजार नगद और एक मोबाइल पिछले दिनों लूटी थी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने धोबी घटवा के समीप पिछले 15 नवंबर को कोइरपुरवा के निलेश कुमार को गोली मार कर जख्मी कर दिया था. उपरोक्त सभी मामलों में पुलिस को इन अपराधियों की तलाश थी. पुलिस का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी से आपराधिक घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लगेगा. पत्रकार सम्मेलन में डीएसपी डॉ मो शिब्ली नोमानी सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें