आवास प्रमाणपत्र बनवाने ब्लॉक में पहुंचीं छात्राएं

बगेनगोला : मंगलवार के दिन प्रखंड मुख्यालय पर सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं आवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिये पहुंच गये. उनके शोर से पूरा प्रखंड कार्यालय घंटे भर से अधिक समय तक गूंजता रहा, जिससे वहां की स्थिति कुछ देर के लिये असहज हो गयी. छात्र-छात्राएं बैंक में बचत खाता खुलवाने के लिये आवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 6:20 AM

बगेनगोला : मंगलवार के दिन प्रखंड मुख्यालय पर सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं आवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिये पहुंच गये. उनके शोर से पूरा प्रखंड कार्यालय घंटे भर से अधिक समय तक गूंजता रहा, जिससे वहां की स्थिति कुछ देर के लिये असहज हो गयी. छात्र-छात्राएं बैंक में बचत खाता खुलवाने के लिये आवास प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे थे.

मात्र एक आरटीपीएस काउंटर के खुला होने के कारण बच्चों में धक्का, मुक्की शुरू हो गयी और हंगामा करते हुए कर्मियों से तीखी नोक-झोंक होने लगी. बताते चलें कि सरकार का आदेश है कि राज्य के सभी प्राथमिक, मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सभी तरह के पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल सहित अन्य योजनाओं की राशि सीधे बैंक के बचत खाते के माध्यम से दी जायेगी.

इस आदेश के बाद ठंड के मौसम में छोटे-छोटे बच्चे प्रखड कार्यालय पर आवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मंगलवार को पहुंचे थे. प्राथमिक व मध्य विद्यालय पुरवा, कैथी, ब्रहम्पुर रघुनाथपुर, पोखरहा, आदि गांवों से सैकड़ों की संख्या में किशोर एवं किशोरी, सुबह से ही आरटीपीएस काउंटर पर लाइन में खड़े थे. छात्र-छात्राओं ने बताया कि फॉर्म जमा लेने के लिये मात्र एक काउंटर खोला गया है. प्रमाणपत्र बनवानेवाले लड़के-लडकियों की भीड़ काफी है, जो परेशानी का कारण है.

विद्यालय प्रबंधन द्वारा पूर्व में बच्चों से अभिभावक का बचत खाता फोटो के साथ मांगा गया. बाद में यह आदेश बदल कर खाता खोलने को कहा गया. बैंक में जल्दी खाता खोलने को लेकर बच्चे प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने लगे.वहीं, सीओ श्रीभगवान सिंह ने कहा कि बच्चाें का बैंक खाता खुलवाने का सरकार का आदेश है.

सभी विद्यालयों के शिक्षकों को यह आदेश दे दिया गया है कि सभी छात्र-छात्राओं का आवास प्रमाण बनवाने का फॉर्म विद्यालय में ही जमा कराया जाये और वहां से शिक्षक इकट्ठा कर एक साथ कार्यालय में जमा कर दें. बीइओ को इस संबंध में पत्र निर्गत कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version