बक्सर: बिहार के बक्सर जिला के राजपुर थाना अंतर्गत डिहरी गांव में आज देर शाम शिवसेना के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अग्निदेव राय सहित दो व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि मृतकों में अग्निदेव राय और उनका एक समर्थक शामिल है जिसका नाम तत्काल नहीं पता चल पाया है. उन्होंने बताया कि इन लोगों को गुड्डू राय नामक एक अपराधी ने गोली मारी है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है. राय ने वर्ष 2010 में बक्सर सदर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था पर वे हार गए थे.