एसपी के साथ हुई नोकझोंक

बक्सर, कोर्ट. अभी जिलाधिकारी के साथ शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत चल रही थी कि तभी पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा पहुंच गये, जिन्हें देख अधिवक्ता आक्रोशित होने लगे. अधिवक्ताओं का कहना था कि अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में ही महिला थाने में सूचना दी गयी थी, लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की. उसी कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 2:11 AM
बक्सर, कोर्ट. अभी जिलाधिकारी के साथ शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत चल रही थी कि तभी पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा पहुंच गये, जिन्हें देख अधिवक्ता आक्रोशित होने लगे. अधिवक्ताओं का कहना था कि अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में ही महिला थाने में सूचना दी गयी थी, लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की. उसी कारण अधिवक्ता को गोली मारी गयी. अगर पूर्व में ही पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर ली होती, तो उक्त घटना नहीं घटती. पुलिस कप्तान से बातचीत के दौरान कई बार माहौल उग्र होते दिखायी दिया, जिसे बीच बचाव कर संभाला गया.
कुर्की का आश्वासन दिया एसपी ने : एसपी अधिवक्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि घटना में दो गिरफ्तारियां की गयी हैं तथा शनिवार को ही अभियुक्त के घर की कुर्की-जब्ती कर ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version