बक्सर : बिजली के खंभे में एक ट्रक ने धक्का मार दिया, जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने ट्रक व चालक को जब्त कर लिया है. इसे लेकर विद्युत विभाग ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ नगर थाने में मामला दर्ज करने के लिए एक आवेदन दे दिया है,जिसमें क्षतिपूर्ति के रूप में एक लाख रुपये का हरजाने की मांग की गयी है.
शुक्रवार की रात बिजली विभाग के समीप एक पोल में एक ट्रक ने धक्का मार दिया, जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया. इसे लेकर विभाग ने थाने में मामला दर्ज कराया है.वहीं, बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होने से बिजली गुल हो गयी़