14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोपहर बाद शुरू हुआ परिचालन

दोपहर बाद शुरू हुआ परिचालनबक्सर. गुवाहाटी से बीकानेर जा रही 15631 अप ट्रेन से पवनी-कमरपुर हाॅल्ट के पास एक ट्रैक्टर के टकरा जाने से रविवार को दिन भर बक्सर-पटना रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. अप लाइन में ट्रेनों का परिचालन दोपहर दो बजे से सामान्य हो सका. इस हादसे में थ्री टायर का […]

दोपहर बाद शुरू हुआ परिचालनबक्सर. गुवाहाटी से बीकानेर जा रही 15631 अप ट्रेन से पवनी-कमरपुर हाॅल्ट के पास एक ट्रैक्टर के टकरा जाने से रविवार को दिन भर बक्सर-पटना रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. अप लाइन में ट्रेनों का परिचालन दोपहर दो बजे से सामान्य हो सका. इस हादसे में थ्री टायर का एसी डिब्बा नंबर 05107, बी-एक न सिर्फ क्षतिग्रस्त हुआ, बल्कि उसके बैटरी बॉक्स समेत डिब्बे के कई हिस्से टूट गये. हादसे के कारण पटरी भी अप लाइन में टूट गयी, जिसके कारण उस पटरी को भी बदलना पड़ा. ट्रैक्टर के डाल में मिट्टी लोड था जो ट्रैक्टर ट्रेन से टकराया, उसके डाला में मिट्टी भरा हुआ था और रेलवे की ओर से कमरपुर हाॅल्ट पर स्टेशन बनाने के लिए मिट्टी भराई का काम चल रहा है, उसी में ट्रैक्टर काम कर रहा था. मिट्टी बगल के ही रेलवे की जमीन से काट कर ट्रैक के बगल में डाला जा रहा है. ट्रैक के बगल में ज्यादा जगह नहीं होने के कारण ट्रैक्टर का टॉली ट्रैक के अंदर चला गया था, जिससे इंजन और डिब्बे टकराते रहे. किसी डिब्बे का पायदान टूटा, तो किसी डिब्बे का अन्य हिस्सा टूटा. जहां घटना घटी वहां से डेढ़ किलोमीटर दूर पोल नंबर 667-28 के पास जाकर ट्रेन रूक गयी. घटना के वक्त ट्रेन की स्पीड 80 के पार थीट्रेन के ड्राइवर विनोद कुमार सिंह के अनुसार जिस समय घटना घटी, उस समय ट्रेन की स्पीड 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे की थी, जिसके कारण इमरजेंसी ब्रेक लगाना संभव नहीं था. इस कारण गाड़ी को धीरे-धीरे स्पीड घटा कर रोका गया. दुर्घटना राहत ट्रेन मुगलसराय से 12 बजे दिन में आयी और युद्ध स्तर पर डीएमइ, पावर इकबाल अहमद और मुख्य लोको निरीक्षक सुरेंद्र पांडेय की देखरेख में बचाव व राहत कार्य शुरू किया गया और महज एक घंटे में ही रेल के पटरी से उतरे चक्के को पटरी पर लाया गया और क्षतिग्रस्त डिब्बे के बैटरी बॉक्स समेत अन्य टूटे सामान को डिब्बा से अलग कर रेल को चौसा ले जाने तक ठीक-ठाक किया गया.चौसा में क्षतिग्रस्त एसी डिब्बे को अलग किया गया चौसा में क्षतिग्रस्त एसी के डिब्बे को अलग कर फिर आगे ट्रेन को रवाना किया गया. इस बीच यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. ग्रामीणों ने सहयोग कर बच्चों को दूध और यात्रियों को पानी पिलाने समेत स्नान करने तक की सुविधाएं दीं. घटनास्थल पर डीआरएम आरके झा, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित प्रभाकर समेत दानापुर और मुगलसराय मंडल के कई अधिकारी ने आकर रेल परिचालन शुरू कराया. मौके पर बक्सर के जिलाधिकारी रमण कुमार, पुलिस कप्तान उपेंद्र कुमार शर्मा, एसडीओ गौतम कुमार समेत कई अधिकारी जायजा लेने पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें