नहीं आयी पूर्वा एक्सप्रेस
बक्सर : दिल्ली की ओर जानेवाली 12303 पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन मंगलवार को ठप रहा. बेहतरीन ट्रेनों में शुमार पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन के रद्द रहने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. उक्त ट्रेन का बक्सर में ठहराव शाम पौने छह बजे है, लेकिन मंगलवार को उक्त ट्रेन नहीं आयी. आनंद विहार 10 घंटे विलंब […]
बक्सर : दिल्ली की ओर जानेवाली 12303 पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन मंगलवार को ठप रहा. बेहतरीन ट्रेनों में शुमार पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन के रद्द रहने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. उक्त ट्रेन का बक्सर में ठहराव शाम पौने छह बजे है, लेकिन मंगलवार को उक्त ट्रेन नहीं आयी.
आनंद विहार 10 घंटे विलंब
ठंड व कुहासा के कारण लगातार ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. मंगलवार को भी कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से चलीं. सबसे ज्यादा दिल्ली जानेवाली पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को हुई. मंगलवार को 12303 अप पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 24 घंटा विलंब से चली.
सोमवार को शाम पौने छह बजे आनेवाली पूर्वा अगले दिन मंगलवार को बक्सर पहुंची, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. मुगलसराय की ओर जानेवाली 13131 अप आनंद विहार तीन घंटे, 3005 पंजाब मेल आठ घंटे और 12333 विभूति एक्सप्रेस ट्रेन सात घंटे विलंब से चली. पटना की ओर जानेवाली 13132 आनंद विहार एक्सप्रेस 10 घंटे, 4056 ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटा, 3414 फरक्का एक्सप्रेस चार घंटे और 12333 विभूति एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे विलंब से चली .