13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरा नहीं हो सका इंदिरा आवास योजना का लक्ष्य

बगेनगोला : ब्रह्मपुर प्रखंड क्षेत्र में इंदिरा आवास योजना के तहत गरीबों को पक्का मकान देने का लक्ष्य वर्ष 2015 में पूरा नहीं हो सका. विभाग 50 प्रतिशत लक्ष्य भी प्राप्त नहीं कर सका है. पक्का मकान में रहने का सपना पाले लाभुकों का सपन आवंटन के अभाव में अब पूरा होते नहीं दिख रहा […]

बगेनगोला : ब्रह्मपुर प्रखंड क्षेत्र में इंदिरा आवास योजना के तहत गरीबों को पक्का मकान देने का लक्ष्य वर्ष 2015 में पूरा नहीं हो सका. विभाग 50 प्रतिशत लक्ष्य भी प्राप्त नहीं कर सका है.
पक्का मकान में रहने का सपना पाले लाभुकों का सपन आवंटन के अभाव में अब पूरा होते नहीं दिख रहा है, क्योंकि इस वर्ष में महज अब 15 दिन ही बचे हैं. वहीं, जिन्हें योजना का लाभ मिला भी है, उनमें से बहुत से लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि भी नहीं मिल पायी है, जिससे काम आधा-अधूरा हुआ है और इस ठंड में गरीब खुले आसमान में अर्धनिर्मित मकान के ऊपर तिरपाल टांग कर रहे हैं.
236 लाभार्थियों के बीच प्रथम व द्वितीय किस्त की राशि बांटी गयी
विभागीय सूत्रों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2014-15, में इंदिरा आवास योजना के तहत अठारह पंचायतों में 624, व्यक्तियों को मकान देने का लक्ष्य रखा गया था.
इस योजना मद में एक व्यक्ति को 70 हजार रुपये मकान बनाने और दस हजार रुपये शौचालय निर्माण के लिये देना था. शौचालय निर्माण का आवंटन जिला मुख्यालय से चयनित होकर आये लाभुकों काे मिलता है. इंदिरा आवास योजना के पर्यवेक्षक रवि कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में इंदिरा आवास योजना के तहत 624, लोगों के बीच राशि आवंटित करने का टारगेट रखा गया था.
बीपीएल सूची के अनुसार लाभुकों का चयन भी कर लिया गया है, जिसमें 236 लाभार्थियों के बीच प्रथम व द्वितीय किस्त की 70 हजार रुपये की राशि बैंक खाता के माध्यम से भुगतान कर दी गयी है. जितनी राशि इस योजना मद में प्रखंड कार्यालय को प्राप्त हुई थी, वह राशि मार्च महीने में ही समाप्त हो गयी है.
388 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि दी गयी
388 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि के रूप में 35 हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका है. इन लाभुकों को दूसरे किस्त की राशि आवंटन के अभाव में फंसी हुई है. पैसा आवंटन के लिये जिला मुख्यालय से की मांग की गयी है. पैसा आने के तुरंत बाद इन बाकी बचे लाभुकों के बीच राशि का वितरण कर दिया जायेगा.
2015-16 में 634 लोगों को दिया जायेगा इंदिरा आवास
पर्यवेक्षक रवि कुमार ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2015-16, में भी इंदिरा आवास योजना के तहत चयन प्रक्रिया चल रही है. इस वर्ष 634, लोगों को इस योजना का लाभ देने का टारगेट रखा गया है, लेकिन लाभुकाें का चयन करने में बीपीएल सूची की तकनीकी गड़बड़ी विलंब का कारण बन रही है. कुछ पंचायतों में ऐसे भी लोग हैं, जिनका बीपीएल सूची में नाम दर्ज होने के बाद भी लाभ नहीं मिल पा रहा है.
गायघाट पंचायत के माया देवी पति शिवजी बीन, मांति देवी, रूबी देवी, रीता देवी, सलमा खातून, ब्रह्मपुर की मांति देवी पति हकीम नट, आदि सहित कई लाभुकों का डोर लिंटर तक काम हो गया है. राशि के अभाव में आगे काम रुका हुआ है. लगभग 388 परिवार आधे अधूरे निर्माण हुए इंदिरा आवास के मकान में बिना छत के इस ठंड के मौसम में रात गुजारने को मजबूर हैं.
क्या कहते हैं बीडीओ
बीडीओ भगवान झा ने कहा कि इंदिरा आवास योजना के शेष बचे लाभुकाें को दूसरी किस्त की राशि का जल्द भुगतान कर दिया जायेगा. जिला से पैसे का आवंटन इस महीने के अंत तक आने की संभावना है. वित्तीय वर्ष 2015-16 के इंदिरा आवास योजना का वितरण का लक्ष्य 634 रखा गया है. इंदिरा आवास के लाभुकों का चयन के बाद एफटीओ के माध्यम से जिला मुख्यालय से ही पैसा भुगतान होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें